बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga Fire: दरभंगा में मोबिल के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

दरभंगा से अगलगी की घटना सामने आई है. घटना दरभंगा विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के कादिराबाद के समीप एक मोबिल दुकान के गोदाम की है. जहां शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. पढ़ें पूरी खबर..

दरभंगा मोबिल दुकान में लगी आग
दरभंगा मोबिल दुकान में लगी आग

By

Published : Jun 12, 2023, 4:45 PM IST

दरभंगा मोबिल दुकान में लगी आग

दरभंगा:बिहार के दरभंगामें मोबिल की दुकान में भीषण आग लग गई. इस अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. घटना दरभंगा विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के कादिराबाद के समीप एक मोबिल दुकान के गोदाम की है. जहां गोदाम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें: Fire In Darbhanga: आग से 200 घर जलकर राख, मंत्री मदन सहनी ने पहुंचकर लगवाया राहत कैंप

अग्निशमन विभाग ने आग पर पाया काबू:आग की लपट के साथ निकल रहे काले धुआं को देखकर स्थानीय लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे. लोगों ने अगलगी की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. अग्निशमन की दस्ता मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. अगर अग्निशमन की दस्ता को आने में थोड़ी भी देर होती तो मार्केट कॉम्पलेक्स में लगे दो एटीएम भी जलकर खाक हो जाता. वहीं आग को फैलते देख आस पास के दुकानदार अपने सामानों को सुरक्षित करने लगे.

शॉर्ट सर्किट से गोदाम में लगी आग:दरअसल, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कादिराबाद स्थित जीवन ज्योत इंटरप्राइजेज नामक मोबिल की दुकान के गोदाम में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. पूरा मार्केट परिसर धुआं से भर गया है. मार्केट परिसर में लगे ATM में धुआं भर गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में अग्निशमन को सफलता मिली. आग लगने से लाखों रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है.

"कादिराबाद स्थित जीवन ज्योति इंटरप्राइजेज नामक मोबिल की दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता की तीन गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. अग्निशमन की गाड़ी पहुंचने के कारण मार्केट परिसर में लगे दो एटीएम और एक केनरा बैंक और एक एक्सिस बैंक के एटीम को जलने से बचा लिया गया है."-शशिभूषण सिंह, अग्निशमन पदाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details