बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DM ने वॉर्ड बॉय पर कानूनी कार्रवाई का दिया निर्देश, DMCH में ऑक्सीजन के बिना महिला की हुई थी मौत - दरभंगा डीएमसीएच में महिला मरीज की मौत

ससमय दूसरा ऑक्सीजन सिलिंडर नहीं जोड़ा जिसके कारण महिला मरीज की मौत हो गयी. जांच पदाधिकारी द्वारा मृतक महिला के परिजनों से भी पूछताछ की गयी. डीएम ने इस मामले में अधीक्षक को कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

raw
raw

By

Published : May 20, 2021, 12:00 PM IST

दरभंगा: डीएमसीएच के करोना वार्ड में इलाजरत महिला को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने से मौत हो गई. महिला ने 17 मई की सुबह ऑक्सीजन के अभाव में तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. जिसका वीडियो मृत महिला के बेटे ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं इस बात की जानकारी जब मीडिया के माध्यम से जिलाधिकारी को लगी तो उन्होंने जांच टीम गठित कर दी.

ये भी पढ़ें-पटना में आज 18 से 44 वर्ष के लोगों का इन केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

वार्ड बॉय पाया गया दोषी
वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर उक्त मामले की जांच उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने की. जांच में प्रथम दृष्टया उस समय कोरोना वार्ड में प्रतिनियुक्त वार्ड बॉय दोषी पाया गया है. जिसने ससमय दूसरा ऑक्सीजन सिलिंडर नहीं जोड़ा जिसके कारण महिला मरीज की मौत हो गयी. जांच पदाधिकारी द्वारा मृतक महिला के परिजनों से भी पूछताछ की गयी. डीएम ने इस मामले में अधीक्षक को कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर के लिए कितना तैयार है बिहार? बच्चों की जान बचाना बड़ी चुनौती


दोषी पर कार्रवाई के निर्देश
मृतक के परिजनों ने बताया कि कोरोना वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध था लेकिन वार्ड बॉय द्वारा ससमय ऑक्सीजन नहीं दिया गया जिसके कारण मौत हुई. जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ मणिभूषण शर्मा को दोषी वार्ड बॉय पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details