बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः साइकिल गर्ल ज्योति के पिता मोहन पासवान का हार्ट अटैक से निधन - साइकिल गर्ल ज्याेति

साइकिल फेम गर्ल ज्योति के पिता का हार्ट अटैक के कारण सोमवार को निधन हो गया. उनके निधन के बाद परिवार में शोक की लहर है.

पिता के साथ साइकिल गर्ल ज्योति
पिता के साथ साइकिल गर्ल ज्योति

By

Published : May 31, 2021, 11:28 AM IST

Updated : May 31, 2021, 11:44 AM IST

दरभंगाःसाइकिल गर्ल ज्योति (Cycle Girl Jyoti) के पिता मोहन पासवान का सोमवार को निधन हो गया. बताया जाता है कि हार्ट अटैक(Heart Attack) के कारण उनकी मृत्यु हुई है. उनके निधन के बाद परिजनों में शोक की लहर है. धीरे-धीरे लोग उनके घर पर जुटने लगे हैं.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में 'महारानी' पर हंगामा... राबड़ी देवी का क्या है इससे कनेक्शन, जो भड़क उठी बेटी रोहिणी आचार्य

बता दें कि ज्योति तब चर्चा में आई थीं, जब वह साइकिल से अपने पिता को बैठाकर गुरुग्राम से दरभंगा पहुंची थी. इसके बाद देश-विदेश में उनकी चर्चा शुरू हुई थी. इवांका ट्रंप तक ने ट्वीट करके उनकी तारीफ की थी. वहीं, साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने उन्हें फेडरेशन से जुड़ने का ऑफर दिया था, लेकिन ज्योति ने मना कर दिया था.

इसे भी पढ़ेंः 'साइकिल गर्ल' ज्योति का परिवार प्रताड़ना का शिकार, फिल्म निर्माता और उनकी टीम पर दर्ज करवायी FIR

कौन हैं 'साइकिल गर्ल' ज्योति कुमारी

  • ज्योति दरभंगा के सिरहुल्ली गांव की रहने वाली है.
  • अपने पिता के साथ गुड़गांव में रहा करती थी.
  • ज्योति केे पिता मोहन पासवान ई-रिक्शा चलाने का काम किया करते थे.
  • लॉकडाउन के बीच ही ज्योति के पिता का एक्सीडेंट हो गया था.
  • इस बीच आर्थिक परेशानियों से जूझ रही ज्योति ने एक पुरानी साइकिल खरीद कर अपने पिता को लेकर गुड़गांव से दरभंगा तक का सफर मात्र छह दिनों में तय किया था.
  • ज्योति,1,200 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर गुड़गांव से बिहार के दरभंगा में अपने गांव पहुंची थीं.
  • ज्योति की खबर को राष्ट्रपति ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प ने भी ट्वीट किया.
Last Updated : May 31, 2021, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details