दरभंगा: मौसम की मार के कारण इस बार आम की पैदावार कम रहने की संभावना है. इस वजह से आम की कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. जिले के किसानों का कहना है कि इस बार जिस तरह से आम के पेड़ों पर मंजर आया था, उससे उन्हें काफी खुशी मिली थी, लेकिन बेमौसम बारिश और आंधी ने सब चौपट कर दिया.
वहीं, कोरोना वायरस के कारण पेड़ों पर बचे-खुचे आम पर छिड़काव करने के लिए दवा लाने भी किसान नहीं जा रहे. दरभंगा जिले के साथ पूरा मिथिलांचल आम के लिये काफी प्रसिद्ध रहा है. मिथिलांचल के आमों की चर्चा विदेशों तक होती है. लेकिन इस बार किसानों को बारिश और आंधी की वजह से हुये आम के नुकसान का डर काफी सता रहा है.