बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: आंधी से बर्बाद हो रहे आम के मंजरों से परेशान किसान बोले- इस बार महंगा होगा आम - Mango wasted due to storm

किसानों की मानें तो इस बार आम की अच्छी पैदावार होने वाली थी, लेकिन मौसम की बेरुखी ने सब चौपट कर दिया है, फिर भी किसानों का हौसला बुलंद है.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Apr 19, 2020, 7:32 PM IST

Updated : May 25, 2020, 3:29 PM IST

दरभंगा: मौसम की मार के कारण इस बार आम की पैदावार कम रहने की संभावना है. इस वजह से आम की कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. जिले के किसानों का कहना है कि इस बार जिस तरह से आम के पेड़ों पर मंजर आया था, उससे उन्हें काफी खुशी मिली थी, लेकिन बेमौसम बारिश और आंधी ने सब चौपट कर दिया.

वहीं, कोरोना वायरस के कारण पेड़ों पर बचे-खुचे आम पर छिड़काव करने के लिए दवा लाने भी किसान नहीं जा रहे. दरभंगा जिले के साथ पूरा मिथिलांचल आम के लिये काफी प्रसिद्ध रहा है. मिथिलांचल के आमों की चर्चा विदेशों तक होती है. लेकिन इस बार किसानों को बारिश और आंधी की वजह से हुये आम के नुकसान का डर काफी सता रहा है.

आम के मंजर

किसानों के हौसले बुलंद
किसानों की मानें तो इस बार आम की अच्छी पैदावार होने वाली थी लेकिन मौसम की बेरुखी ने सब चौपट कर दिया है. फिर भी किसानों का हौसला बुलंद है. वे बचे हुये आम के फलों को ही संजोने में लगे हुये हैं.

आंधी-तूफान ने बर्बाद किये आम के मंजर
आम की खेती करने वाले अंबेश कुमार ने बताया की तेज आंधी तूफान और बारिश की वजह से आम की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. पहले तो आम के पेड़ों पर काफी मंजर दिखाई दे रहे थे लेकिन आंधी तूफान की वजह से सब मंजर झड़ चुके हैं. फिलहाल अभी भी जो थोड़े बहुत बचे हुये छोटे-छोटे आम के फल हैं, उन्हीं से अब उम्मीद है.

Last Updated : May 25, 2020, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details