दरभंगा: जिले में भीषण आंधी और पानी का कहर टूटा है. घनघोर बादल की वजह से सुबह में ही अचानक रात जैसा माहौल बन गया. तेज आंधी तूफान के साथ बारिश ने गर्मी की तपिस को काफी कम कर दिया. वहीं, आम के पेड़ और दूसरी फसलों को भारी नुकसान हुआ है.
दरभंगा: मौसम का बदला मिजाज, तेज आंधी के साथ दिन में दिखा रात का नजारा - तेज आंधी
स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक से मौसम में आए बदलाव सोचने पर मजबूर कर रहा है. दिन के 11 बजे तक मौसम बिल्कुल सामान्य और धूप थी. अचानक से तेज आंधी के साथ बादल छा गए और दिन में ही रात जैसा नजारा दिखने लगा.
मौसम में आया बदलाव
कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन ने लोगों को घरों में कैद कर रखा है. वहीं, इस संकट के बीच मौसम भी पूरी तरह आंख मिचौली खेल रहा है. तुरंत धूप तो तुरत आंधी और पानी ने लोगों में संशय का माहौल बना दिया है. मौसम के कुछ इसी बदले मिजाज का असर गुरुवार की दोपहर देखने को मिला. अचानक धूप गायब हो गई और चारों तरफ रात जैसा अंधेरा छा गया.
मौसम में बदलाव से परेशान किसान
स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक से मौसम में आए बदलाव सोचने पर मजबूर कर रहा है. दिन के 11 बजे तक मौसम बिल्कुल सामान्य और धूप थी. अचानक से तेज आंधी के साथ बादल छा गए और दिन में भी रात जैसा नजर आने लगा. लोगों ने बताया कि इस महीने में इस तरह से मौसम का बदलाव किसानों के साथ-साथ आम लोगों की चिंता बढ़ा रही है.