दरभंगा:जिले में लॉकडाउन के साथ बेमौसम हो रही बरसात किसानों को काफी सता रही है. खेतों में गेहूं की फसल की कटाई हो चुकी है लेकिन बारिश होने की वजह से गेहूं की दौनी नहीं हो पा रही है. खेतों में ही गेहूं की फसल भीग कर सड़ रही है. किसान दोहरी मार झेल रहे हैं.
दरभंगा: लॉकडाउन के बाद फसलों पर बारिश की मार, खेतों में सड़ रहे हैं तैयार फसल
खेतों में कटे फसल को लेकर किसानों की रात की नींद और दिन का चैन दोनों उड़ गया है. किसान सालभर क्या खाएंगे अब इसकी चिंता उन्हें सताने लगी है.
अपना दर्द साझा करते हुये किसानों ने कहा कि खेत में फसल कट कर रखे हुए हैं. अगर 1 से 2 दिन और मौसम ने साथ दिया होता तो किसानों के अनाज उनके घरों में सुरक्षित होते. खेतों में कटे फसल को लेकर किसानों की रात की नींद और दिन का चैन दोनों उड़ गये हैं. किसान सालभर क्या खायेंगे अब इसकी चिंता उन्हें सताने लगी है. किसानों को अब सिर्फ सरकार द्वारा दिये जाने वाले मुआवजे का ही सहारा है.
लॉकडाउन के बाद मौसम की मार
बेमौसम हो रही बारिश से चिंतित किसानों ने बताया कि पहले फसल काटने के लिए लॉकडाउन के कारण मजदूर नहीं मिल रहे थे और जब मजदूर मिले तो फसल की कटाई जैसे तैसे हो भी गई, लेकिन मौसम की बेरुखी और बारिश के कारण कटे हुए फसल खेतों में सड़ रहे हैं. किसानों ने कहा कि अब कुछ नहीं बचा, सब कुछ नाश हो गया है.