दरभंगा: जिले के हर स्तर के किसानों पर एक बार फिर प्रकृति की मार पड़ी है. जहां एक तरफ भारी बारिश के कारण खेतों में लगी मूंग और मक्का जैसी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. दूसरी ओर पेड़ों पर लगे आम और लीची जैसे फलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें-Effect of Cyclone Yaas in Darbhanga: बारिश से फसल बर्बाद, किसानों के चेहरे मुर्झाए
मौसम की बेरूखी से किसान निराश
बीते दिनों पहले चक्रवाती तूफान ने पेड़ों पर लगे आम के फलों को नष्ट कर दिया, तो वहीं भारी बारिश के कारण लीची के फल भी बर्बाद हो गए हैं. किसानों का कहना है कि शुरुआती दौर में लीची को पानी की जरूरत थी तो उस समय बारिश नहीं हुई. जब लीची पककर तैयार हो चुकी थी और उसे तोड़ना था लेकिन अत्यधिक बारिश के कारण खराब हो गई.
ये भी पढ़ें-मुंगेर: गंगा में अचानक मछली की जगह तैरने लगे तरबूज, जान जोखिम में डालकर लूटने लगे लोग
''आमतौर पर शुरुआती दौर में अगर लीची को बरसात का पानी मिल जाता है, तो लीची के फल बड़े और मीठे होते हैं. लेकिन इस बार प्रकृति ने उल्टा कर दिया, जब पानी की जरूरत थी तो बरसात नहीं हुई.''-राकेश ठाकुर, किसान