बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मौसम की पहली बारिश से किसानों में खुशी, कहा- ये शुभ संकेत

हनुमान नगर के किसान नवल किशोर झा की खुशी देखते ही बन रही है. उनका कहना है कि इस बारिश से साथ उनकी सारी चिंता भी बह गई.

By

Published : Dec 13, 2019, 11:30 PM IST

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

दरभंगा:जिले में शुक्रवार को दिन भर हुई बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. रबी सीजन की इस पहली बारिश को फसल के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है. इस बारिश से गेहूं, सरसों, मक्का, आलू और दलहन की फसलों को बहुत लाभ होगा. दरभंगा के किसानों में बारिश के बाद काफी संतुष्टि देखी जा रही है.

'बारिश लेकर आई राहत'
हनुमान नगर के किसान नवल किशोर झा की खुशी देखते ही बन रही है. उनका कहना है कि इस बारिश से साथ उनकी सारी चिंता भी बह गई. उन्होंने बारिश के लिए ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पहली बारिश हम किसानों के लिए बहुत जरूरी थी. इससे अच्छी उपज की संभावना बढ़ी है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: नागरिकता कानून को लेकर RJD का ऐलान- 21 दिसंबर को 'बिहार बंद'

किसान सलाहकार ने दिए टिप्स
वहीं, किसान सलाहकार महेश कुमार की मानें तो कि उनके इलाके के किसान इस बारिश से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने हाल में गेहूं या अन्य फसल बोई है, उनका पहली सिंचाई का पैसा बच गया. उन्होंने आगे के लिए किसानों को सलाह दी है कि बारिश छूटते ही फसल पर यूरिया का छिड़काव करें. इससे लहलहाती फसल होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details