दरभंगा:जिले में शुक्रवार को दिन भर हुई बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. रबी सीजन की इस पहली बारिश को फसल के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है. इस बारिश से गेहूं, सरसों, मक्का, आलू और दलहन की फसलों को बहुत लाभ होगा. दरभंगा के किसानों में बारिश के बाद काफी संतुष्टि देखी जा रही है.
'बारिश लेकर आई राहत'
हनुमान नगर के किसान नवल किशोर झा की खुशी देखते ही बन रही है. उनका कहना है कि इस बारिश से साथ उनकी सारी चिंता भी बह गई. उन्होंने बारिश के लिए ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पहली बारिश हम किसानों के लिए बहुत जरूरी थी. इससे अच्छी उपज की संभावना बढ़ी है.