बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आपदा राहत कोष से मृतक के परिजनों को मिली सहायता राशि, कोरोना से हुई थी मौत - हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र

दरभंगा में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आए दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने के साथ ही अब तक संक्रमण की वजह से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.

Family members got help
परिजनों को मिला सहायता राशि

By

Published : Aug 16, 2020, 3:04 PM IST

दरभंगा: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के पंचोभ पंचायत अन्तर्गत शिवदासपुर गांव में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई. सिंघवारा अंचलाधिकारी और पंचोभ पंचायत के मुखिया की ओर से आपदा राहत कोष की मदद से मृतक के परिजनों को 4 लाख रूपये की सहायता राशि दी गई.

कोरोना का कहर जारी
बता दें कि दरभंगा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, इसकी वजह से अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है. बताया जा रहा है कि जिले में कोरोना के पहली मौत इसी पंचायत में हुई थी. मृतक सिंघवारा प्रखंड का रहने वाला था. जो दिल्ली से लौटकर अपने परिजनों के साथ सिंघवारा गया था. तबीयत बिगड़ने पर वह अपने ससुराल हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र स्थित शिवदासपुर आ गया था.

परिजनों को मिला सहायता राशि

कोरोना से हुई मौत
वहीं, ससुराल पहुंचते ही उसकी तबियत और ज्यादा बिगड़ने लगी. जहां ससुराल वालों ने स्थानीय स्तर पर इलाज करवाना चाहा. लेकिन किसी भी डॉक्टर उसे छूने से मना कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हे दरभंगा डीएमसीएच अस्पताल जाने की सलाह दी. ऐसे में स्थानीय जनप्रतिनिधि की ओर से ऑटो की व्यवस्था की गई. लेकिन जाने से पहले ही मोहम्मद इब्राहिम खान की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details