दरभंगा:बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के नेयाम छतौना पंचायत में बीते दिनों बाढ़ के पानी में डूबने से 2 महिला समेत एक युवक की मौत हो गई थी. जिसके परिजनों को आपदा राहत कोष से सहायता राशि प्रदान की गई.
दरभंगा: बाढ़ से हुई मौत के बाद मृतक के परिजन को मिली सहायता राशि - नेयाम छतौना पंचायत
मृतक के परिजनों को आपदा कोष से सहायता राशि हनुमाननगर अंचला अधिकारी कैलाश कुमार के द्वारा दिया गया. बता दें कि बीते दिनों में नाव पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई थी.
![दरभंगा: बाढ़ से हुई मौत के बाद मृतक के परिजन को मिली सहायता राशि दरभंगा: बाढ़ से हुई मौत के बाद मृतक के परिजन को मिला सहायता राशि](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:05:19:1596792919-bh-dar-04-assistance-of-four-lakhs-given-from-the-disaster-fund-to-the-families-of-the-deceased-pkg-bhc10050-06082020204931-0608f-1596727171-334.jpg)
नाव पलटने से 3 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि बीते दिनों हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के नेयाम छतौना पंचायत के कुछ लोग नाव पर सवार होकर घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान तेज आंधी तूफान उठने की वजह से नाव पानी में डूब गई. नाव पर सवार बाकी अन्य लोगों की जान स्थानीय लोगों की मदद से या खुद तैरकर बचा ली गई. लेकिन इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी.
मृतक के परिजन को दी गई सहायता राशि
नाव पलटने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से और एनडीआरएफ टीम की मदद से किसी प्रकार शव को पानी से निकाला गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा डीएमसीएच अस्पताल भेजा गया था. वहीं, मृतक के परिजनों को आपदा कोष से सहायता राशि हनुमाननगर अंचला अधिकारी कैलाश कुमार के द्वारा दिया गया. इस मौके पर बिशनपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल और नेयाम छतौना पंचायत के मुखिया और पंचायत समिति उपस्थित रहे.