बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हद है! DMCH में परिजनों को तीसरी मंजिल तक ढोना पड़ता है ऑक्सीजन सिलेंडर - undefined

बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है. संवेदना को त्याग कर अस्पताल प्रबंधक मरीज और उनके तीमारदारों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से इसका एक नमूना वीडियो के माध्यम से सामने आया है.

Darbhanga
परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर ढ़ोने को मजबूर

By

Published : May 18, 2021, 1:57 PM IST

Updated : May 18, 2021, 2:20 PM IST

दरभंगा: कोरोना महामारी के दौरान उत्तर बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डीएमसीएच का सिस्टम बेपटरी हो गया है. जिसका सबूत एक वीडियो के रूप में जिले भर में वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन के प्रबंधन का कच्चा चिट्ठा खोल कर सबके सामने रख दिया है.

बिल्डिंग की लिफ्ट खराब
दरअसल, बाहर से एकदम चकाचक दिख रही अस्पताल की तीन मंजिली की बिल्डिंग की लिफ्ट खराब पड़ी हुई है. जिसके चलते मरीज के तीमारदारों को अपने कंधों पर ऑक्सीजन सिलेंडर ढोकर मरीजों के बेड तक पहुंचाना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: बिहार में खड़े-खड़े कबाड़ हो रहे मोबाइल एंबुलेंस, जिम्मेदार कौन?

प्रशासन का उदासीन रवैया आया सामने
इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह मरीज के तीमारदार जद्दोजहद करके सीढ़ियों के रास्ते मरीज के बेड तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा रहे हैं. जबकि अस्पताल प्रशासन को यह बात बखूबी मालूम है कि ऑक्सीजन से भरे सिलेंडर काफी सेंसिटिव होते हैं. इन्हें इस तरह से ले जाने में काफी खतरा है, लेकिन प्रशासन ने अपने सेंसिटिविटी को ठोकर मारकर इन तीरमारदारों का यह हाल बना दिया है.

देखें वीडियो

वार्ड ब्वॉय पर रुपये मांगने का आरोप
वीडियो के बीच में बातचीत के दौरान कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि ऑक्सीजन सिलेंडर ऊपर तक ढोकर ले जाने के लिए अस्पताल के वार्ड ब्वॉय मरीज के परिजनों से पैसे मांगते हैं. जबकि इस सरकारी अस्पताल में भर्ती अधिकतर मरीज गरीब परिवार से हैं.

यह भी पढ़ें: दरभंगा एयरपोर्ट पर कोरोना टीकाकरण शुरू, AAI और स्पाइस जेट के करीब 300 कर्मियों को लगेगा टीका

पहले भी हो चुका है एक वीडियो वायरल
बता दें कि, कुछ दिनों पहले भी डीएमसीएच से एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वार्ड ब्वॉय मरीज के तीमारदारों से ऑक्सीजन सिलेंडर बेड तक पहुंचाने के लिए रुपयों की मांग कर रहा था. इस दौरान मरीज के परिजनों का उक्त वार्ड ब्वॉय से झगड़ा हुआ, जिसमें परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी थी.

यह भी पढ़ें: दरभंगा: DM ने बहेड़ी PHC के कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

इस ताजा वीडियो के वायरल होने पर अभी तक अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वहीं, इस वीडियो को लेकर डीएमसीएच का कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है!

Last Updated : May 18, 2021, 2:20 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details