दरभंगा: कोरोना महामारी के दौरान उत्तर बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डीएमसीएच का सिस्टम बेपटरी हो गया है. जिसका सबूत एक वीडियो के रूप में जिले भर में वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन के प्रबंधन का कच्चा चिट्ठा खोल कर सबके सामने रख दिया है.
बिल्डिंग की लिफ्ट खराब
दरअसल, बाहर से एकदम चकाचक दिख रही अस्पताल की तीन मंजिली की बिल्डिंग की लिफ्ट खराब पड़ी हुई है. जिसके चलते मरीज के तीमारदारों को अपने कंधों पर ऑक्सीजन सिलेंडर ढोकर मरीजों के बेड तक पहुंचाना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: बिहार में खड़े-खड़े कबाड़ हो रहे मोबाइल एंबुलेंस, जिम्मेदार कौन?
प्रशासन का उदासीन रवैया आया सामने
इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह मरीज के तीमारदार जद्दोजहद करके सीढ़ियों के रास्ते मरीज के बेड तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा रहे हैं. जबकि अस्पताल प्रशासन को यह बात बखूबी मालूम है कि ऑक्सीजन से भरे सिलेंडर काफी सेंसिटिव होते हैं. इन्हें इस तरह से ले जाने में काफी खतरा है, लेकिन प्रशासन ने अपने सेंसिटिविटी को ठोकर मारकर इन तीरमारदारों का यह हाल बना दिया है.
वार्ड ब्वॉय पर रुपये मांगने का आरोप
वीडियो के बीच में बातचीत के दौरान कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि ऑक्सीजन सिलेंडर ऊपर तक ढोकर ले जाने के लिए अस्पताल के वार्ड ब्वॉय मरीज के परिजनों से पैसे मांगते हैं. जबकि इस सरकारी अस्पताल में भर्ती अधिकतर मरीज गरीब परिवार से हैं.