बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो राज्यों के तीन जिलों के स्टेशनों पर मिली बम होने की सूचना, दरभंगा में सघन चेकिंग - grpf

दरभंगा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बम होने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल यहां आ पहुंचा. वहीं, भारी पुलिस बल को देखते ही यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

जांच करती पुलिस

By

Published : Apr 1, 2019, 4:18 PM IST

दरभंगा: पंजाब के जालंधर, अमृतसर और बिहार के दरभंगा स्टेशन पर बम की सूचना पर यात्रियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस तुरंत हरकत में आ गयी. तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिस बलों ने स्टेशन पहुंचकर सघन चेकिंग अभियान चलाया.

दरभंगा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बम होने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल यहां आ पहुंचा. वहीं, भारी पुलिस बल को देखते ही यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. पुलिस प्रशासन ने डॉग स्क्वायड बुलाकर जांच करायी. वहीं, संग्दिध स्थानों से यात्रियों को हटा दिया गया.

सघन चेकिंग करता पुलिस बल

लोगों को दिया गया निर्देश
पुलिस ने स्टेशन का चप्पा-चप्पा छान मारा. बम निरोधक दस्ते ने उचित संसाधनों से बम की खोज की. स्टेशन में यात्रियों को सख्त निर्देश दिए गए कि वो लवारिस चीजों से दूर रहेंगे और तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी देंगे.

नंबर हो रहा ट्रेस
पुलिस को गुमराह करने के लिए किसी शरारती तत्व ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर ऐसी जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. वहीं, जिस फोन नंबर से कॉल आई थी. उसे ट्रेस किया जा रहा है. जल्द ही रेलवे पुलिस और जिला पुलिस उक्त शरारत करने वाले को गिरफ्तार कर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details