दरभंगा: पंजाब के जालंधर, अमृतसर और बिहार के दरभंगा स्टेशन पर बम की सूचना पर यात्रियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस तुरंत हरकत में आ गयी. तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिस बलों ने स्टेशन पहुंचकर सघन चेकिंग अभियान चलाया.
दरभंगा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बम होने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल यहां आ पहुंचा. वहीं, भारी पुलिस बल को देखते ही यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. पुलिस प्रशासन ने डॉग स्क्वायड बुलाकर जांच करायी. वहीं, संग्दिध स्थानों से यात्रियों को हटा दिया गया.