बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU नेता का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, मदद के नाम पर लोगों से मांगे रुपये - जेडीयू नेता शशि चंद्र पटेल

दरभंगा में लॉकडाउन के बीच साइबर अपराधी ने जेडीयू नेता से ठगी करने का मामला सामने आया है. साइबर अपराधी ने जेडीयू नेता के फेसबुक अकाउंट हैक कर पैसे की मांग की.

jdu
jdu

By

Published : Apr 29, 2020, 1:50 PM IST

दरभंगा: एक तरफ पूरे देश में लॉकडाउन लगाकर जनता से घरो में रहने की अपील की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ साइबर अपराधी फेसबुक अकाउंट को हैक कर दुर्घटना और अन्य तरह के घटनाओं का अफवाह फैला रहे हैं. साथ ही अपने बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करवाने में लगे हैं. ऐसा ही एक मामला कोतवाली अंतर्गत नगर निगम के वार्ड 18 सा आया है. जहां पार्षद और जेडीयू नेता शशि चंद्र पटेल के फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया गया और उनके दोस्त के बेटे की दुर्घटना होने की बात कह कर पैसे की मांग करने लगे.

फेसबुक स्क्रीनशॉट

दरअसल नगर थाना अंतर्गत नाग मंदिर मिश्र टोला मोहल्ला के जेडीयू नेता सह निगम पार्षद शशि चंद्र पटेल के फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया गया. साथ ही उनके फेसबुक अकाउंट पर एक जख्मी की तस्वीर डालकर आर्थिक मदद मांगी. इसके बाद पार्षद के पहचान के लोगों ने हैकर के खाते मं पैसा भेजना शुरू कर दिया. जब उनसे घटना की जानकारी ली गई तब मालूम चला कि वह साइबर अपराधी है और उससे ठगी का शिकार हो गए हैं. जेडीयू नेता को इसकी खबर मिलते ही उनके होश उड़ गए.

फेसबुक स्क्रीनशॉट

स्क्रीनशॉट के आधार पर थाना में दिया आवेदन
घटना की जानकारी होने के बाद जेडीयू नेता सह निगम पार्षद नेता शशि चंद्र पटेल ने इसकी जानकारी नगर थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस अधिकारियों को दी. उन्होंने स्क्रीनशॉट के आधार पर नगर थाना में आवेदन देते हुए साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उचित न्याय की मांग की. वहीं, दरभंगा पुलिस ने पीड़ित के आवेदन मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details