बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी दुष्कर्म पीड़िता की एक आंख की लौट सकती है रोशनी - डॉ अलका झा - दुष्कर्म की वारदात

मधुबनी जिले में हरलाखी थाना क्षेत्र में बकरी चराने गईं मूकबधिर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था. वहीं, हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए लड़की की दोनों आंखों को फोड़ दिया गया था. जहां पीड़िता का इलाज डीएमसीएच के नेत्र रोग विभाग में इलाज चल रहा है. डॉक्टर का कहना है कि उसकी दाईं आंख की रोशनी बच सकती है.

Madhubani molestation victim
Madhubani molestation victim

By

Published : Jan 14, 2021, 10:38 PM IST

दरभंगा: शराब के नशे में धुत युवकों के द्वारा बीते 12 जनवरी को मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय नाबालिग दिव्यांग लड़की के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया. जिसके बाद पीड़िता को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पीड़िता का इलाज डीएमसीएच के नेत्र रोग विभाग में इलाज चल रहा है.

चौर में बेहोश हालात में मिली पीड़िता
'पीड़िता गांव के चौर में अपने साथियों के साथ बकरी का चाराने गई थी. दोपहर करीब ढाई बजे एक लड़की ने हमलोगों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद हमलोगों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. तो वह दूसरे गांव के चौर में बेहोश हालात में पाई गई.'- परिजन

तीन लोगों की गिरफ्तारी
'घायल अवस्था में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिसके बाद सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं, इस मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.'- परिजन

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें -मधुबनी में मूक बधिर नाबालिग से हैवानियत, दुष्कर्म के बाद फोड़ी आंखें

आंख की रोशनी लौटने की उम्मीद
'पीड़िता की दोनों आंखों को किसी नकुली चीज से फोड़ दिया गया है. चूंकि पीड़िता बोलने और सुनने में असमर्थ है. इसीलिए जांच करने में काफी कठिनाई हो रही है. वहीं, अभी तक की जांच से लगता है कि उसकी दाईं आंख की रोशनी बच सकती है. लेकिन बाएं आंख की रोशनी बचने की उम्मीद काफी कम है.'- डॉ. अलका झा, विभागाध्यक्ष, नेत्र रोग विभाग डीएमसीएच

ABOUT THE AUTHOR

...view details