दरभंगा:बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार के सभी 8 मेडिकल कॉलेजों में जल्द आई बैंक की शुरुआत की जाएगी. सुशील मोदी देहदान करने वालीं स्व. वसुधा झा के पति प्रणव कुमार ठाकुर के आवास पर पहुंचे थे. उन्होंने स्व. वसुधा झा को श्रद्धांजलि दी. दधीचि देहदान समिति का संरक्षक होने के नाते उन्होंने प्रणव कुमार ठाकुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
यह भी पढ़ें-देहदान कर बिहार के मिथिलांचल की वसुधा ने पेश की मिसाल, किसी और की जिंदगी होगी रोशन
सुशील मोदी ने कहा "बिहार के 8 पुराने मेडिकल कॉलेजों में आई बैंक की स्थापना की जा चुकी है, लेकिन कोरोनाकी वजह से इन्हें चालू नहीं किया जा सका. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मैंने इस संबंध में बात की है. जल्द ही सभी मेडिकल कॉलेजों में आई बैंक की शुरुआत हो जाएगी."
नेत्रदान और देहदान का संकल्प लें लोग
"स्व. वसुधा झा और उनके पति प्रणव कुमार ठाकुर दोनों ने अपना देह का दान कर दिया है. बिहार और देश इनके योगदान को हमेशा याद रखेगा. मेरी अपील है कि जीवन में रक्तदान और मृत्यु के बाद नेत्रदान व देहदान करने का संकल्प लोग लें. मृत्यु के बाद शरीर को या तो दफना दिया जाता है या फिर जला दिया जाता है. अगर उनके अंगों को किसी जरूरतमंद को दे दिया जाए तो इससे किसी को नई जिंदगी मिल सकती है."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद
प्रणव कुमार ठाकुर को सम्मानित करतें सुशील कुमार मोदी. "मैंने और मेरी पत्नी ने सुशील मोदी की प्रेरणा से देहदान करने का संकल्प लिया था. खुद सुशील मोदी ने अपने देह का दान कर दिया है. दरभंगा में एक आई बैंक की स्थापना हमलोगों की वर्षों पुरानी मांग है, जिसे सुशील मोदी ने जल्द शुरू करने की बात कही है."- प्रणव कुमार ठाकुर, स्व. वसुधा झा के पति
यह भी पढ़ें-दरभंगा नगर निगम की कोशिश रंग लाई, जहां थी गंदगी अब बन गया पार्क