बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: स्ट्रांग रूम में रखे गए EVM की सुरक्षा के लिए तीन लेयर सुरक्षा, 24 घंटे रखी जा रही है नजर. - मतगणना

दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले कुल 6 विधानसभा क्षेत्र के लिये 6 वज्र गृह बनाए गए हैं. मतगणना के लिए प्रशासनिक तौर पर तैयारियां जारी हैं. सबकी नजर 23 मई को आने वाले परिणाम पर टिकी है.

स्ट्रांग रूम में सुरक्षा का कड़ा पहरा

By

Published : May 8, 2019, 12:22 PM IST

दरभंगा: जिले के कृषि उत्पादन बाजार समिति के वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा के बीच 1 हजार 664 ईवीएम रखी गई. यहां मतगणना केंद्र भी बनाया गया है. मतगणना के लिए प्रशासनिक तौर पर तैयारियां जारी हैं.

वज्रगृह की सुरक्षा में CISF के जवान तैनात
दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले कुल 6 विधानसभा क्षेत्र दरभंगा नगर, दरभंगा ग्रामीण, बहादुरपुर, बेनीपुर, अलीनगर और गौड़ा बौराम के लिये 6 वज्र गृह बनाए गए हैं. यहां थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. वज्र गृह की सुरक्षा के लिए CISF जवानों की तैनाती की गई है.

हर जगह लगाए गए हैं CCTV

CISF के साथ BMP और बिहार पुलिस के जवान भी मतगणना केंद्र की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. प्रवेश द्वार से लेकर वज्रगृह और पूरे परिसर में सीसीटीवी लगाये गये हैं. सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही है.

मजिस्ट्रेट करेंगे मॉनिटरिंग

मजिस्ट्रेट कर रहे हैं मॉनिटरिंग
मतगणना केंद्र पर तैनात मजिस्ट्रेट अमलेंदु कुमार रंजन ने बताया कि सुरक्षा की पहली पंक्ति में सीआईएसएफ, दूसरी पंक्ति में बीएमपी और तीसरी पंक्ति में बिहार पुलिस के जवान लगाए गए हैं. सीसीटीवी की मॉनिटरिंग वे खुद कर रहे हैं. यह व्यवस्था मतगणना के दिन चुनाव परिणाम घोषित होने तक जारी रहेगी.

23 मई को होगी मतगणना
बता दें कि दरभंगा लोकसभा चुनाव की मतगणना कृषि उत्पादन बाजार समिति केंद्र पर 23 मई को होगी. यहां कुल आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला एनडीए के गोपालजी ठाकुर और महागठबंधन के अब्दुल बारी सिद्दीकी के बीच है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details