दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में एम्स (AIIMS) के निर्माण की घोषणा के पांच साल बीत जाने के वावजूद आज तक इसका शिलान्यास (Foundation Stone Laying) भी नहीं हुआ है. इसे लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) के सदस्यों ने कर्पूरी चौक पर डबल इंजन की सरकार की सद्बुद्धि और जल्द कार्य शुरू होने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया.
ये भी पढ़ें-75वां स्वतंत्रता दिवस: पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने कारगिल चौक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
दरअसल, दरभंगा जिले में एम्स निर्माण के लिए सरकार को नींद से जगाने के लिए राम मंदिर निर्माण (Ram Temple Construction) के तर्ज पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सदस्यों ने घर-घर जाकर एक ईंट की मांग की. ताकि एम्स निर्माण की तरफ सरकार (Government) का ध्यान जाए और जल्द से जल्द इसका काम शुरू हो सके. MSU ने मंगलवार को शहर के कर्पूरी चौक पर डबल इंजन की सरकार की सद्बुद्धि और जल्द कार्य शुरू करने को लेकर सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया.
ये भी पढ़ें-दरभंगा: एक महीने से लापता शिक्षक का मिला शव, हत्या या दुर्घटना, उलझी गुत्थी
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने दरभंगा में AIIMS के निर्माण को मंजूरी देकर बिहारवासियों को तोहफा दिया था. मोदी कैबिनेट के इस फैसले के बाद बिहार में पटना के बाद दूसरा AIIMS दरभंगा में बनने का रास्ता साफ हो गया था.
ये भी पढ़ें-बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में इंदिरा गांधी की भूमिका को जन-जन तक पहुंचाएगी कांग्रेस