बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Etv भारत से ज्योति ने बताई अपनी ख्वाहिश, CM नीतीश को भी बोला- Thank you

दरभंगा की बेटी ज्योति की आज देश ही नहीं, विदेशी में भी सराहना की जा रही है. ईटीवी भारत ने ज्योति से बात कर उनकी ख्वाहिश के बारे में जाना है.

Etv भारत
Etv भारत

By

Published : May 23, 2020, 10:58 AM IST

Updated : May 23, 2020, 11:33 AM IST

दरभंगा:अपने पिता को साइकिल पर बिठाकर गुरुग्राम से 1 हजार 300 किलोमीटर का सफर तय कर घर लाने वाली ज्योति के साहस की आज जमकर तारीफ हो रही है. देश ही नहीं, विदेश में भी ज्योति के हौसलों की सराहना की जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने भी ज्योति के जज्बे को सलाम किया है. ईटीवी भारत ने ज्योति से बात की है. इस दौरान ज्योति ने अपनी ख्वाहिश बताई है.

जिले में सिंहवाड़ा प्रखंड के सिरहुल्ली गांव की बेटी ज्योति ने अपने पिता के लिए वो कर दिखाया था, जिसकी उम्मीद किसी को अपने बेटों से भी नहीं होती. 13 साल की ज्योति ने अपने जख्मी पिता को साइकिल पर बिठाकर तकरीबन 1 हजार 300 किमी की दूरी तय कर उन्हें सकुशल घर पहुंचाया. अब उन्हें भारतीय साइक्लिंग फेडरेशन (सीएफआई) ने ट्रायल के लिए बुलाया है. जिसके लिए लॉकडाउन के बाद वो दिल्ली जाएगी. इस बाबत ज्योति ने क्या कुछ कहा, आईये जानते हैं.

दरभंगा से विजय श्रीवास्तव की रिपोर्ट

ज्योति ने सीएफआई का ऑफर स्वीकार किया
ज्योति और उसके परिवार के लोग सीएफआई के ऑफर से बेहद खुश हैं. ज्योति के सपनों को तो जैसे पंख लग चुके हैं. ज्योति ने बताया कि उन्होंने सीएफआई के ऑफर को स्वीकार कर लिया है. अगले महीने फेडरेशन के अधिकारी उन्हें लेने दरभंगा आएंगे. ज्योति कहती हैं कि मुझे ज्यादा कुछ इस बारे में पता नहीं है. अगर, देश-प्रदेश और जिले का नाम होता है. तो अच्छी बात है.

पढ़ना भी चाहती है ज्योती

उसने बताया कि फेडरेशन ने ट्रायल में सफलता के बाद उसे दिल्ली में रह कर साइक्लिंग की ट्रेनिंग और स्कूल की पढ़ाई साथ-साथ करने का प्रस्ताव दिया है. इसका खर्च फेडरेशन ही उठाएगा. उसने कहा कि वो अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए ही साइक्लिंग की ट्रेनिंग करना चाहती है.

साइक्लिंग का शौक

कोरोना राहत कोष के पैसों से खरीदी साइकिल
बातचीत के दौरान ज्योति ने बाताय कि जिस साइकिल से वो अपने पिता को लेकर घर पहुंची. वो उसने सीएम नीतीश कुमार की ओर से कोरोना राहत राशि के मिले 1 हजार रुपये से गुरुग्राम में खरीदी. वहीं, दीदी की साइकिल से उसने साइक्लिंग सीखी. उसकी बड़ी दीदी को साइकिल भी बिहार सरकार की बालिका साइकिल योजना के तहत मिली थी. इसके लिए ज्योति ने सीएम नीतीश कुमार को थैंक्यू बोला है.

इवांका ट्रंप का ट्वीट

ईटीवी भारत ने दिखाई थी सबसे पहले खबर

देखें-बेटी के हौसले को सलाम:घायल पिता को साइकिल पर बैठाकर 1300 किमी दूर गुरुग्राम से पहुंची दरभंगा

अखिलेश यादव ने किया 1 लाख की आर्थिक मदद का एलान
ज्योति को मिल रही प्रसिद्धी के बाद गांव के लोग भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, देशभर के कई जाने माने लोगों ने ज्योति की सराहना की है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्विटर पर ज्योति की तारीफ करते हुए उसे एक लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.

ज्योति कुमारी

पप्पू यादव ने किया सम्मानित
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक पप्पू यादव ने अपनी पार्टी की ओर से दरभंगा की बहादुर बेटी ज्योति को 20 हजार रुपये का इनाम दिया है. यह राशि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज्योति के घर सिरहुल्ली गांव जाकर उसे सौंपी.

पप्पू यादव ने की आर्थिक मदद

मिथिला वीरांगना सम्मान
स्वयंसेवी संस्था डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन की ओर से ज्योति को 'मिथिला वीरांगना सम्मान' प्रदान किया गया. इसके तहत ज्योति को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और प्रोत्साहन राशि दी गई.

मिला मिथिला वीरांगना सम्मान
Last Updated : May 23, 2020, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details