दरभंगाःराजकीय कामेश्वर सिंह आयुर्वेद चिकित्सालय(Kameshwar Singh Ayurveda Hospital) का स्थापना दिवस समारोह 15 सितंबर को मनाया जाएगा. इस अवसर पर अस्पताल में वर्षो से बंद पड़ी इमरजेंसी और 8 विभागों की ओपीडी सेवा फिर से शुरू होगी. अस्पताल प्रशासन(hospital administration) की ओर से इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है.
ये भी पढ़ेंः18 साल से बंद पड़े दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज में अगले सत्र से शुरू होगी पढ़ाई, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना
दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य सह आयुर्वेद अस्पताल के अधीक्षक वैद्य प्रो. दिनेश्वर प्रसाद ने बताया कि 15 सितंबर को आयुर्वेद अस्पताल का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर अस्पताल में वर्षों से बंद पड़ी इमरजेंसी सेवा को माइनर रूप में बहाल किया जाएगा. साथ ही अस्पताल में चलने वाले 8 विभागों की ओपीडी सेवा भी फिर से बहाल की जाएगी.
'स्थापना दिवस के अवसर पर अस्पताल परिसर में एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर और नगर विधायक संजय सरावगी के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर कॉलेज और अस्पताल के पुराने शिक्षकों-चिकित्सकों और छात्रों का एक मिलन समारोह भी आयोजित किया जाएगा'-प्रो. दिनेश्वर प्रसाद, दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज