दरभंगा:दरभंगा- समस्तीपुर और दरभंगा- जयनगर रेल मार्ग पर रेलवे की तरफ से दोनों रेल मार्ग पर 104.87 किलोमीटर विद्युतीकरण के लिए विद्युत पोल गाड़ने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. साल भर बाद इस रेल मार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेन फर्राटा भरती नजर आएगी. विद्युतीकरण कार्य शुरू होने से जिले की विकास गति तेज होने की आस जगी है. वहीं, इस कार्य को देखकर लोगों में खुशी का माहौल है.
ट्रेनों की संख्या में वृद्धि होने के आसार
दरअसल दरभंगा जंक्शन से होकर जयनगर और दरभंगा से समस्तीपुर रेलखंड पर लगभग दो दर्जन ट्रेनों का परिचालन प्रतिदिन होता है. ट्रेन की लेट-लतीफी तथा कम गति के चलते यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है. वहीं, दरभंगा- समस्तीपुर रेल मार्ग को विद्युतीकरण करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. ऐसा कयास लगा जा रहा है कि विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद इस रूटों पर ट्रेनों की संख्या में वृद्धि हो सकती है.
विद्युतीकरण का काम तेजी से चल रहा है- स्टेशन अधीक्षक
नियमित यात्रा करने वाले यात्री प्रकाश कुमार कहते हैं कि इलेक्ट्रिक ट्रेन आ जाने से बहुत फायदा होगा. ट्रेन में जो भारी मात्रा में इंधन लग रहा है उसका बचत होगा. साथ ही ट्रेनों की संख्या बढ़ने से आवागमन में जो अभी समय लगता है उसमें बचत होगी. अभी के इंजन से ज्यादा मात्रा में प्रदूषण होता है उसमें कमी होगी और पर्यावरण को भी फायदा मिलेगा. स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि दोनों रूटों पर विद्युतीकरण करने का काम तेजी से चल रहा है और कार्य पूर्ण होने के बाद ही इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलाई जाएगी. जिससे ट्रेन की रफ्तार में वृद्धि होगी और यात्री को इससे काफी फायदा मिलेगा.