दरभंगा:पटना एयरपोर्ट से दरभंगा एयरपोर्ट तक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत हो गई है. बस मुजफ्फरपुर होते हुए दरभंगा एयरपोर्ट पहुंची.
यह भी पढ़ें-बिहार में बढ़ा न्यूनतम मजदूरी दर, अधिकतम 470 रुपए प्रतिदिन का रेट तय
बस से यात्रा कर दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों का बिहार राज्य पथ परिवहन निगम दरभंगा प्रक्षेत्र के जीएम एसएन झा ने गुलाब का फूल देकर स्वागत किया. इस दौरान बस से दरभंगा आए लोगों में काफी उत्साह देखा गया. बस पूरी तरह वातानुकूलित और प्रदूषण रहित है.
धूल और धुआं से मुक्त है बस
मुजफ्फरपुर से दरभंगा पहुंचे यात्री संजय कुमार ने कहा "इस बस से यात्रा कर मुझे काफी अच्छा महसूस हुआ. इसमें काफी जगह है. बस धूल और धुआं से पूरी तरह मुक्त है. बिहार सरकार ने अच्छी पहल की है."
इलेक्ट्रिक बस में सवार यात्री. दरभंगा से मुजफ्फरपुर का किराया 125 रुपए
एसएन झा ने कहा "पिछले माह मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने बिहार में इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की थी. इसी के तहत मिथिलांचल को ये तोहफा मिला है."
"ऐसी और बसें भी जल्द शुरू की जाएंगी. इस बस का दरभंगा से मुजफ्फरपुर तक का किराया 125 रुपए और पटना तक का किराया 275 रुपए निर्धारित किया गया है."- एसएन झा, जीएम, बीएसआरटीसी, दरभंगा