दरभंगा: शौचालय आवंटन घोटाले का दोषी पाए जाने पर दरभंगा नगर निगम (Darbhanga Municipal Corporation) के मेयर, डिप्टी मेयर और सशक्त स्थायी समिति के सात पार्षदों को पदमुक्त कर दिया गया था. ऐसे में आज दरभंगा में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा. साथ ही आज वोटों की गिनती होगी और नए मेयर और डिप्टी मेयर का शपथ ग्रहण भी होगा. इसको लेकर दरभंगा की राजनीतिक फिजा काफी गर्म है. हर कोई अपनी दावेदारी को मजबूत करने में जुटा है.
यह भी पढ़ें -दरभंगा नगर निगम के पदमुक्त मेयर और डिप्टी मेयर की बढ़ी मुश्किलें, शौचालय आवंटन घोटाला मामले में हुआ केस
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि बुधवार को होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होगी. अगले एक घंटा तक पार्षदों का इंतजार किया जाएगा. 11 बजे तक जो पार्षद सभाकक्ष में पहुंच चुके होंगे, उन्हें ही वोट करने की अनुमति होगी. पुष्कर कुमार ने बताया कि दरभंगा नगर निगम में कुल 48 वार्ड हैं. इनमें से 7 पार्षदों को नगर विकास विभाग ने पहले ही अयोग्य घोषित कर दिया है, जबकि एक पार्षद की मृत्यु हो चुकी है. इस वजह से कुल 40 पार्षदों को मताधिकार हासिल है. उन्होंने कहा इस चुनाव के लिए निर्वाचन पदाधिकारी डीएम होते हैं. उनकी सहायता के लिए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी और डीसीएलआर रहेंगे. साथ ही समस्तीपुर के जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को भी इस चुनाव के लिए बुलाया गया है.