बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा नगर निगम में राजनीतिक सरगर्मी तेज, आज है मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव - etv darbhanga news

दरभंगा जिले में आज मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव (Election of Mayor and Deputy Mayor in Darbhanga) होगा. दरअसल 8 दिसंबर 2021 को बिहार सरकार के नगर विकास विभाग ने राज्य में ऐतिहासिक कार्रवाई करते हुए दरभंगा नगर निगम की महापौर वैजयंती देवी खेड़िया, उप महापौर बदरुज्जमा खान और सशक्त स्थायी समिति के 7 पार्षदों को पदमुक्त कर दिया था. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Darbhanga Mayor Election
Darbhanga Mayor Election

By

Published : Jan 12, 2022, 8:16 AM IST

दरभंगा: शौचालय आवंटन घोटाले का दोषी पाए जाने पर दरभंगा नगर निगम (Darbhanga Municipal Corporation) के मेयर, डिप्टी मेयर और सशक्त स्थायी समिति के सात पार्षदों को पदमुक्त कर दिया गया था. ऐसे में आज दरभंगा में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा. साथ ही आज वोटों की गिनती होगी और नए मेयर और डिप्टी मेयर का शपथ ग्रहण भी होगा. इसको लेकर दरभंगा की राजनीतिक फिजा काफी गर्म है. हर कोई अपनी दावेदारी को मजबूत करने में जुटा है.

यह भी पढ़ें -दरभंगा नगर निगम के पदमुक्त मेयर और डिप्टी मेयर की बढ़ी मुश्किलें, शौचालय आवंटन घोटाला मामले में हुआ केस

जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि बुधवार को होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होगी. अगले एक घंटा तक पार्षदों का इंतजार किया जाएगा. 11 बजे तक जो पार्षद सभाकक्ष में पहुंच चुके होंगे, उन्हें ही वोट करने की अनुमति होगी. पुष्कर कुमार ने बताया कि दरभंगा नगर निगम में कुल 48 वार्ड हैं. इनमें से 7 पार्षदों को नगर विकास विभाग ने पहले ही अयोग्य घोषित कर दिया है, जबकि एक पार्षद की मृत्यु हो चुकी है. इस वजह से कुल 40 पार्षदों को मताधिकार हासिल है. उन्होंने कहा इस चुनाव के लिए निर्वाचन पदाधिकारी डीएम होते हैं. उनकी सहायता के लिए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी और डीसीएलआर रहेंगे. साथ ही समस्तीपुर के जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को भी इस चुनाव के लिए बुलाया गया है.

देखें वीडियो

गौरतलब है कि 8 दिसंबर 2021 को बिहार सरकार के नगर विकास विभाग ने राज्य में ऐतिहासिक कार्रवाई करते हुए दरभंगा नगर निगम की महापौर वैजयंती देवी खेड़िया, उप महापौर बदरुज्जमा खान और सशक्त स्थायी समिति के 7 पार्षदों को पदमुक्त कर दिया था. इन सभी पर शौचालय आवंटन मामले में गैरकानूनी ढंग से 27 लाख से ज्यादा की राशि छूट देने का आरोप था. इन सभी से 15 दिनों के भीतर 27 लाख रुपये की वसूली का भी निर्देश जारी किया गया था. इसको लेकर वार्ड पार्षद मधुबाला सिन्हा और पूर्व पार्षद प्रदीप गुप्ता समेत कई लोगों ने 25 जुलाई 2018 को दरभंगा कमिश्नर को लिखित शिकायत दी थी.

कमिश्नर ने अपनी जांच में सभी आरोपों की पुष्टि की और इन सभी को दोषी पाया. कमिश्नर की रिपोर्ट के बाद नगर विकास विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन सभी को पदमुक्त कर दिया था. उसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन को 12 जनवरी 2022 को नए महापौर और उपमहापौर का चुनाव कराने का निर्देश दिया था. इसी के तहत यह चुनाव कराया जा रहा है. हालांकि जो भी महापौर और उपमहापौर चुनकर आएंगे उनका कार्यकाल महज कुछ ही महीने का होगा, क्योंकि राज्य में नगर निकायों के चुनाव आगामी अप्रैल-मई में संभावित है.

यह भी पढ़ें -दरभंगा शौचालय आवंटन घोटाला: पदमुक्त मेयर, डिप्टी मेयर से वसूला जाएगा 27 लाख

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details