दरभंगा: जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी से लोगों की चिंता गहराने लगी है. बुधवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है. वहीं वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है. डीएम ने सिविल सर्जन को सभी नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को डी.एम.सी.एच. के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर उनलोगों की समुचित चिकित्सा कराने का निर्देश दिया है.
8 नए कोरोना पॉजिटिव केस
डी.एम.सी.एच से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सुबह 6 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई थी. वहीं शाम होते ही 8 और कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. ये सभी लोग विभिन्न प्रखंड क्वॉरेंटाइन केन्द्रों में अलग-अलग ठहरे हुए हैं. इसमें से एक सिंहवाड़ा, 3 सतीघाट और 4 बिरौल प्रखंड क्वॉरेंटाइन केन्द्र में ठहरे हुए थे.
अस्पताल में मौजूद अधिकारी पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 30
इस प्रकार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 से बढ़कर 30 हो गई है. सभी नए कोरोना मरीजों की यात्रा इतिहास और इनके सम्पर्क में आए हुए व्यक्तियों की पहचान की जा रही है. वहीं मध्य विद्यालय, कमतौल के प्रधानाध्यापक राम प्रमोद झा की बुधवार को मृत्यु हो गई है. वे क्वॉरेंटाइन केन्द्र के प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त थे.
डीएम ने व्यक्त की संवेदना
डीएम ने उनके असामयिक मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सेवाकाल में ड्यूटी पर रहते हुए मृत्यु हो जाने पर सरकारी नियमानुसार सभी लाभ शीघ्र उपलब्ध कराई जायेगी. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्व.राम प्रमोद झा के परिवार के किसी एक व्यक्ति को अनुकंपा पर सरकारी नौकरी दिलाने और सेवांत लाभ की राशि का भुगतान की कार्रवाई तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है.