दरभंगा:बिहार के दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में पशु चोरों और पुलिस के बीच भिड़ंत (Clash Between Animal Thieves and Police In Darbhanga) हो गई. पशु चोरों ने पुलिस और ग्रामीणों पर जमकर ईंट-पत्थर बरसाए. बाद में भारी संख्या में पुलिस बल मौके में पहुंची, तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आई. पुलिस ने इस मामले में आठ चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-VIDEO: पटना में पशु चोरी का वीडियो वायरल, पुलिस की दबिश तेज
पशु चोरों ने पुलिस पर बरसाए ईंट-पत्थर: दरअसल, जिले में पिछले कुछ समय से गाय-भैंस की चोरी की दर्जनों घटनाएं हो चुकी है. इससे लोग आजिज हैं. इसी क्रम में बुधवार की रात सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के चमनपुर गांव से कई गायें चोरी हो गई. पशु मालिक चोरी का भेद लगाते-लगाते सुबह-सुबह चोरों के घर आ पहुंचे. इसके बाद दोनों पक्षों में भिडंत हो गई. चोरों ने पशु मालिकों की पिटाई कर दी. इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा.
आठ पशु चोर गिरफ्तार: घटना की सूचना मिलने के बाद कमतौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लकिन जब पुलिस से बात नहीं संभली तो सिंहवाड़ा थाना पुलिस और मब्बी ओपी पुलिस को मौके पर बुलाया गया. तीनों थानों की पुलिस की मौजूदगी में चोरों ने काफी देर तक ईंट-पत्थर बरसाए और पुलिस को अपने पास तक नहीं आने दिया. जिसके बाद प्रभारी सदर एसडीपीओ (In-charge Sadar SDPO Birju Paswan) के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल गांव में भेजा गया. तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है.
चोर तक पहुंचे पशु मालिक:पशु मालिक मो. मुर्तजा ने बताया कि सुबह-करीब साढ़े तीन बजे उनके घर से तीन पशु चोरी की चोरी. पहले से भी कई पशुओं की चोरी हो चुकी है. इसलिए वे इस बार अलर्ट थे. पता करते-करते आखिरकार वे कमतौल थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में चोरों के घर तक पहुंच गए. उसके बाद अपने पशुओं की पहचान कर जब ले जाने लगे, तो चोरों से भिडंत हो गई. जिसके बाद चोरों ने उनके साथ मारपीट की. बाद में पुलिस आई उसके काफी देर बाद चोरों को पकड़ा जा सका.
"सूचना मिली थी कि बुधवार की रात सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र से कुछ पशु चोरी कर लिए गए हैं. जिन्हें कमतौल थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में लाकर रखा गया है. बाद में पशुओं के मालिक पता लगाते-लगाते वहां तक पहुंचे तो उन्हें अपने पशु दिख गए. इसके बाद चोरों और पशु मालिकों के बीच मारपीट हो गई. बाद में कमतौल, सिंहवाड़ा और मब्बी ओपी पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया. इस मामले 8 चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से एक देसी कट्टा और कुछ जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं."-बिरजू पासवान, प्रभारी सदर एसडीपीओ
ये भी पढ़ें-गया में अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के तीन कुख्यात गिरफ्तार, पुलिस को मिले कई घटनाओं के सुराग