दरभंगा:ईद उल फितरका त्यौहार इस बार महामारी की वजह से फीका पड़ गया. लोगों ने सादगी पूर्ण तरीके से अपने घरों में रहकर ईद की नमाज अदा की. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों ने त्यौहार मनाया और एक दूसरे को मुबारकबाद दी.
इसे भी पढ़े:पूर्व सांसद डॉक्टर रमेंद्र कुमार यादव 'रवि' का निधन, सीएम नीतीश और तेजस्वी ने जताई शोक संवेदना
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों ने दी मुबारकबाद
शहर के रामबाग स्थित अल हवा मदरसा में छात्रों ने अपने इमाम के मार्गदर्शन में नमाज अदा की. अल हवा मदरसा के इमाम कारी मोहम्मद नसीम कादरी ने कहा कि रमजान के इस पाक महीने में एक माह तक मुसलमानों ने रोजा रखकर अल्लाह की इबादत की है. उन्होंने कहा किईद खुशियों का त्योहारहै और यह भाईचारा और मोहब्बत का पैगाम देता है.
इसे भी पढ़े: बिहार में लॉकडाउन अवधि बढ़ाने पर सियासत, कांग्रेस के आरोपों पर JDU और हम का पलटवार
इमाम कारी मोहम्मद कादरी ने कहा कि इस मौके पर लोग दुश्मनी भुलाकर एक-दूसरे के गले मिलते हैं और मुबारकबाद देते हैं. उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग बरतते हुएईद की नमाजअदा की है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से सावधानी के साथ त्यौहार को मनाने की अपील की है.