बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आइसा-इनौस की शिक्षा रोजगार यात्रा पहुंची दरभंगा, '1 मार्च को विस के बाहर प्रदर्शन की तैयारी' - विधायक मनोज कुमार मंजिल

इंकलाबी नौजवान सभा के अध्यक्ष और भोजपुर के अगियांव से माले के विधायक मनोज कुमार मंजिल ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं को 19 लाख रोजगार देने के नाम पर चुनाव जीता था. सरकार बने इतने दिन बीत गए. लेकिन नीतीश कुमार ने उस दिशा में अब तक काम शुरू नहीं किया है.

Education employment trip
Education employment trip

By

Published : Feb 10, 2021, 4:37 PM IST

दरभंगा:युवाओं को 19 लाख रोजगार का वादा बिहार की एनडीए सरकार ने किया था. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार की तरफ से रोजगार की दिशा में कदम नहीं उठाए जाने के विरोध में वामपंथी छात्र और युवा संगठन आइसा, इंकलाबी नौजवान सभा ने शिक्षा रोजगार यात्रा निकाली है. आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से चलकर मंगलवार को ये यात्रा दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर पहुंची. इसका नेतृत्व इंकलाबी नौजवान सभा के अध्यक्ष और भोजपुर के अगियांव से माले के विधायक मनोज कुमार मंजिल ने किया.

शिक्षा रोजगार यात्रा

पढ़ें:'बंगाल-असम में RJD लड़ेगी विस चुनाव, ममता बनर्जी से गठबंधन पर चल रही बात

इंकलाबी नौजवान सभा के अध्यक्ष और भोजपुर के अगियांव से माले के विधायक मनोज कुमार मंजिल ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं को 19 लाख रोजगार देने के नाम पर चुनाव जीता था. सरकार बने इतने दिन बीत गए. लेकिन नीतीश कुमार ने उस दिशा में अब तक काम शुरू नहीं किया है. उन्होंने कहा कि इसी के विरोध में वे लोग पूरे बिहार में यात्रा कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें:बिहार में 'इंफ्रास्ट्रक्चर' है, अब उसे 'टेकऑफ' कराने की जरूरत : शाहनवाज

माले विधायक ने कहा कि वे लोग 1 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा के सत्र में विधानसभा के बाहर विरोध-प्रदर्शन करेंगे. साथ ही विधानसभा के भीतर माले के विधायक रोजगार के नाम पर नीतीश कुमार के छलावे पर सवाल उठाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों और दूसरे अन्य विभागों में बड़े पैमाने पर पद रिक्त हैं. दूसरी तरफ युवा बेरोजगार बैठे हैं. लेकिन सरकार रोजगार देने की दिशा में कदम नहीं उठा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details