दरभंगा: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की दरभंगा शाखा से जुड़े कर्मचारियों ने दरभंगा रेलवे स्टेशन पर काला दिवस मनाया. मौके पर कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने भारत सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की. विरोध-प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है, तब तक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
दरभंगा: ECR के कर्मचारी यूनियन ने मनाया काला दिवस, सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - bihar latest news
ईसीआरकेयू की दरभंगा शाखा के मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के काल में रेलवे के कर्मचारियों ने कोरोना योद्धा के रूप में काम किया है. बावजूद उनके डीए से राशि भी काटी जा रही है.
'काटी जा रही डीए की राशि'
ईसीआर कर्मचारी यूनियन दरभंगा शाखा के मंत्री सत्य प्रकाश ने कहा कि कोरोना संकट के काल में रेलवे के कर्मचारियों ने कोरोना योद्धा के रूप में काम किया है. लेकिन सरकार ने उन्हें बीमा की कोई सुविधा नहीं दी. इसके विपरीत उनके डीए से राशि भी काटी जा रही है. उन्होंने कहा कि वे पहले से ही पुरानी पेंशन योजना वापस लाने समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन करते रहे हैं. लेकिन सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं कर रही है.
'कर्मचारियों पर काम का बड़ा बोझ'
विरोध-प्रदर्शन कर रहे रेलवे यूनियन के सदस्यों ने बताया कि सरकार मल्टी स्किल के नाम पर कर्मचारियों पर काम का बड़ा बोझ डाल रही है. इसकी आड़ में कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी चल रही है. सत्य प्रकाश ने कहा कि इसके विरोध में और अपनी मांगों को लेकर वे काला दिवस मनाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर रेलवे कर्मियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो यूनियन को आगे की विरोध नीति पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.