दरभंगा: जिले में भूकंप से सुरक्षा हेतु आमजनों में जागरूकता के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भूंकप सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है. इस दौरान जिला आपदा पदाधिकारी सत्यम सहाय ने बताया कि 15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इस संबंध में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्राप्त निर्देशों को सभी अंचलाधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं और जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रसारित कर दिया गया है.
व्यापक प्रचार प्रसार
'असल में भूकंप लोगों की जान नहीं लेता है, बल्कि खराब मैटेरियल्स लोगों की जान लेते हैं. इसके लिए भूकंप से पहले, भूकंप के दौरान और भूकंप के बाद क्या करें और क्या न करें के नियम बहुत सारे होते हैं. इन नियमों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा गो टू एप के माध्यम से एक मीटिंग का भी आयोजन किया गया था.'- सत्यम सहाय, जिला आपदा पदाधिकारी