बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव, लोगों को हो रही भारी परेशानी - darbhanganews

दरभंगा में बारिश की वजह से कई इलाके मे पानी जमा हो गया है. पानी घुसने की वजह से काफी परेशानी हो रही है. सड़क पर जमा पानी की वजह आवागमन में परेशानी हो रही है.

कई इलाको मे जलजमव

By

Published : Jul 9, 2019, 12:38 PM IST

दरभंगा: शहर में पहली बारिश ने सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. कई इलाकों में जलजमाव है. वहीं सड़कों पर 3 फीट तक पानी का बहाव है. घरों और दुकानों में पानी घुसने की वजह से काफी परेशानी हो रही है.
पानी की वजह से आवागमन में परेशानी
शहर के लालबाग, टॉवर चौक, हसन चक, सीएम साइंस कॉलेज, लक्ष्मीसागर, बलभद्रपुर, बंगाली टोला, उर्दू बाजार, डीएमसीएच और नगर निगम कार्यालय के आसपास बाढ़ जैसा नजारा दिख रहा है. सड़क पर पानी की वजह से आवागमन में परेशानी हो रही है.

कई इलाको मे जलजमव
'नालों की समय पर नहीं होती सफाई'नगर निगम कार्यालय के पास दुकान चलाने वाले रूदल यादव ने बताया कि पानी उनके गोदाम में घुस गया है. नगर निगम नालों की सही समय से सफाई नहीं करवाते हैं. इसी वजह से बारिश में लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं, सुमित कुमार ने भी कहा कि सड़क बनाने के दौरान नालों पर ध्यान नहीं दिया जाता है. सफाई के दौरान कूड़ा-कचरा सड़क के किनारे ही छोड़ दिया जाता है, जिसकी वजह से कचरा बह कर नाले को जाम कर देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details