बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: शराब के नशे में धुत्त दरोगा ने किया हंगामा, SSP ने किया निलंबित - दरभंगा के एसएसपी को गुप्त सूचना मिली

दरभंगा के एसएसपी को सूचना मिली कि फेकला ओपी के दारोगा वासुदेव सिंह नशे में धुत्त होकर हंगामा कर रहे हैं. जिसके बाद एसएसपी बाबूराम के निर्देश पर सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने शराबी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया.

शराब के नशे में धुत होकर दरोगा ने किया हंगामा

By

Published : Oct 10, 2019, 9:46 PM IST

दरभंगा: प्रदेश में पूर्ण रूप से शराब बंदी कानून लागू है. इसके बावजूद सरकार की पुलिस ही इसकी धज्जियां उड़ाने में लगे हैं. ताजा मामला दरभंगा के फेकला ओपी का है. जहां एक दारोगा ने शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा शुरु कर दिया. इसके बाद एसएसपी बाबूराम के निर्देश पर शराबी दारोगा को गिरफ्तार करते हुए तत्काल पद से निलंबित कर दिया गया है.

आरोपी दारोगा सस्पेंड
बता दें कि दरभंगा के एसएसपी को सूचना मिली कि फेकला ओपी के दारोगा वासुदेव सिंह नशे में धुत्त होकर हंगामा कर रहे हैं. जिसके बाद एसएसपी बाबूराम के निर्देश पर सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने शराबी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया. शराबी दरोगा को बहादुरपुर थाने लाकर उससे पूछताछ की जा रही है. दरअसल इससे पहले भी वासुदेव सिंह पर नशे की हालत में इलाकों के लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगता रहा है. जिसके बाद पुलिस ने शराबी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है.

शराब के नशे में धुत्त दरोगा ने किया हंगामा

शराबी दारोगा के खिलाफ मामला दर्ज
एसएसपी बाबूराम ने कहा कि फेकला ओपी प्रभारी की शिकायत मिली थी कि नशे का सेवन किए हुए हैं. इसके बाद उन्होंने जांच के लिए सिटी एसपी को थाने भेजा. जांच के बाद पता चला कि दारोगा नशे की हालत में है. उन्होंने बताया कि शराबी दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है. साथ ही दोषी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, तत्काल पद से निलंबित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details