बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिना लाइसेंस के चल रहे दवा दुकानों पर ड्रग इंस्पेक्टर का छापा - दवा दुकानों पर छापेमारी

ड्रग इंस्पेक्टर नीतूबाला ने बताया कि जांच के दौरान जिन दुकानों का लाइसेंस नहीं पाया गया, वहां संबंधित धाराओं के साथ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Jan 25, 2021, 4:34 PM IST

दरभंगा: जिले के विशनपुर थाना क्षेत्र में इंस्पेक्टर पूरी की टीम और पुलिस बल ने दवा दुकानों पर छापेमारीकी. इससे दवा दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया. ड्रग्स इंस्पेक्टर दुकान में रखे कुछ दवा के सैंपल भी अपने साथ ले गई. साथ ही बिना लाइसेंस के दुकानों पर कार्रवाई करने की बात कही गई.

अभी तक नहीं मिला लाइसेंस
दवा दुकानदार राणा प्रसाद यादव ने बताया कि हमने लाइसेंस के लिए हमने अप्लाई कर दिया है. लेकिन अभी तक लाइसेंस नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि वे दो महीने से दवा दुकान चला रहे हैं.

छापेमारी करती ड्रग इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ेःछापेमारी करने गई पुलिस टीम पर पथराव, छह पुलिसकर्मी हुए घायल

बिना लाइसेंस की दुकानों कार्रवाई
छापेमारी करने आई ड्रग इंस्पेक्टर नीतूबाला ने बताया कि बिना लाइसेंस के दवा दुकान चलाने की सूचना मिली थी. इसके बाद हमलोगों ने यहां आकर छापेमारी की. जांच के दौरान जिन दुकानों का लाइसेंस नहीं पाया गया वहां संबंधित धाराओं के साथ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details