दरभंगा: बिहार के दरभंगा में दवा व्यापारी नाराज है. दरभंगा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (Darbhanga Chemist And Druggist Association) द्वारा चेतावनी दी गई है कि अगर दवा दुकानदारों के साथ सही व्यवहार नहीं किया गया तो दरभंगा जिला के सभी दवा दुकानदार हड़ताल कर दुकान को बंद कर देंगे. उक्त बातों की जानकारी दरभंगा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मोहन सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला के सभी दवा दुकानदार कोरोना हो चाहे अन्य विपदा में सरकार के साथ हमेशा खड़े रहे हैं. सभी दवा दुकानदारों ने विपत्ति के समय में जनसेवा किया.
ये भी पढ़ें-रोहतास: महिला दवा व्यवसाई हत्याकांड, 3 मुख्य आरोपी बेंगलुरु से गिरफ्तार
'निरीक्षण के नाम पर पुलिस बल का प्रयोग किया जाता है. जिसके कारण हम लोगों की छवि धूमिल होती जा रही है. हम लोग निरीक्षण का विरोध भी नहीं करते हैं. निरीक्षण समय-समय पर होनी चाहिए. परंतु निरीक्षण दल के साथ पुलिस बल एवं आबकारी विभाग का जो प्रयोग किया जाता है. उसे लगता है कि हम दवा दुकानदार कोई अनैतिक कार्य करते हैं.'- राजेश मोहन सिंह, अध्यक्ष, दरभंगा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन
दवा दुकानदारों में नाराजगी : जबकि दरभंगा जिला में निरीक्षण के दौरान आज तक औषधि निरीक्षक के साथ दवा दुकानदार के द्वारा कोई समस्या उत्पन्न नहीं की गई है. वही दरभंगा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मोहन सिंह ने कहा कि आबकारी विभाग के द्वारा तथा पुलिस बल के द्वारा निरीक्षण को बंद नहीं किया गया तो 9 जनवरी को एसोसिएशन की ओर से दरभंगा जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा. और उसके बाद सभी दरभंगा जिला के दवा व्यवसाई अनिश्चितकालीन हड़ताल करने पर विवश हो जाएंगे.