दरभंगा: जिले के डीएम डॉ. त्यागराजन ने प्रेस वार्ता कर कहा कि 27 अप्रैल को कोरोना पोजिटिव की पुष्टि होने पर उनके संपर्क में आये 13 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. साथ ही प्रशासन की ओर से उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है. जीएम ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा है.
कोरोना संक्रमित क्षेत्र में ड्रोन से हो रही निगरानी, संपर्क में आए 13 लोगों को किया आइसोलेट - स्क्रीनिंग
डीएम डॉ. त्यागराजन ने बताया कि कोरोना मरीज के गांव और मिस्कार टोला को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर कर रही स्क्रीनिंग
डॉ. त्यागराजन ने बताया कि उक्त मरीज 22 अप्रैल की रात दिल्ली से एम्बुलेंस पर अपने गांव शोभन पहुंचा था. अगले दिन वह रिक्शे पर सवार होकर दरभंगा नगर निगम अवस्थित मकान पहुंचा. जिसके बाद उक्त व्यक्ति और रिक्शे के सम्पर्क में आये सभी 13 लोगों को पहचान कर उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना मरीज के गांव और मिस्कार टोला को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जा रही है.
लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
डीएम जिलावासियों से अपील की है कि अगर आपके क्षेत्र में कोई बाहरी आता है, तो इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दें. ताकि उक्त व्यक्तियों को क्वारेंटाइन सेन्टर में रखकर उसकी जांच की जा सके. ऐसा नहीं करने पर वे व्यक्ति अगर संक्रमित हैं तो दूसरे के लिए खतरा बन सकता है. उन्होंने कहा कि उन इलाको को सैनिटाइज कराते हुए ड्रोन की माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. साथ ही कहा कि बुधवार से उन क्षेत्रो में सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे.