बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः DRM ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, थानाध्यक्ष को लगाइ फटकार - रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

स्टेशन पर चल रहे काम की धीमी प्रगति पर वे भड़क गये और संवेदक को डांट लगायी. उन्होंने जीआरपी थाना के सामने पार्क की गई बाइक को देखकर थानाध्यक्ष को बुलाया और उनकी क्लास लगायी

डीआरएम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए

By

Published : Mar 25, 2019, 2:35 PM IST

दरभंगा: समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आरके जैन ने सोमवार को दरभंगा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर स्टेशन की सुरक्षा का जायजा लिया और यात्री सुविधाओं के लिये चल रहे निर्माण कार्य की भी जानकारी ली.

इस दौरान स्टेशन पर चल रहे काम की धीमी प्रगति पर वे भड़क गये और संवेदक को डांट लगायी. उन्होंने जीआरपी थाना के सामने पार्क की गई बाइक को देखकर थानाध्यक्ष को बुलाया और उनकी क्लास लगायी और कहा कि जब कानून बनाने वाले ही कानून तोड़ेंगे तो फिर दूसरों से क्या उम्मीद करें. उन्होंने अधिकारियों से जीआरपी की रिपोर्ट रेल डीआईजी को करने को कहा.

DRM ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

चुनाव को लेकर स्टेशन की सुरक्षा चाक-चौबंद

डीआरएम ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि चुनाव को लेकर स्टेशन की सुरक्षा चाक-चौबंद की जा रही है. अगले महीने तक यहां 36 सीसीटीवी लगाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्टेशन की चारों तरफ से घेराबंदी भी की जा रही है. वहीं चुनाव में अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया जा रहा है. डीआरएम के निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार सिंह समेत दरभंगा और समस्तीपुर के कई रेल अधिकारी भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details