दरभंगा: कोरोना से निपटने को लेकर रेल प्रशासन सख्त हो गया है. दरभंगा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है. इसको लेकर समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने दरभंगा स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना को लेकर कई हिदायतें भी दी. निरीक्षण के दौरान ही डीआरएम ने दरभंगा स्टेशन पर पीआरओ के कार्यालय का उद्घाटन भी किया.
दरभंगा जंक्शन पर भी बढ़ा प्लेटफॉर्म टिकट का दाम, DRM ने निरीक्षण के बाद दिए कई निर्देश - darbhanga latest news
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दरभंगा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये कर दी गई है. गुरुवार को समस्तीपुर के डीआरएम ने दरभंगा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया.
प्लैटफॉर्म टिकट हुआ महंगा
डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर से अनावश्यक भीड़ हटाकर ही कोरोना के खतरे को कम किया जा सकता है. इसलिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर जल्द स्क्रीनिंग मशीन लगाई जाएगी. जिससे कोरोना के संदिग्ध यात्रियों की जांच की जा सकेगी. डीआरएम ने कहा कि एहतियात के तौर पर वैसे सभी रेल अधिकारी और कर्मी जो यात्रियों के सीधे संपर्क में रहते हैं, उन्हें मास्क लगाने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने को कहा गया है. साथ ही रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में विशेष सफाई की जा रही है.
कई ट्रेनें हुई रद्द
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से रेलवे को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. लोग लगातार रिजर्व टिकट वापस कर रहे हैं और नई बुकिंग बहुत कम हो गई है. ट्रेनों में कोरोना के फैलने के खतरे को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.