बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जाम से दरभंगा को मिलेगी मुक्ति, रेलवे ने 7 ओवरब्रिज को दी स्वीकृति - DRM

दरभंगा में बढ़ते जाम को देखकर रेलवे ने अगल-अगल जगहों पर सात ब्रिज बनाने की कवायद में जुटी है.

फाइल फोटो

By

Published : Mar 27, 2019, 8:44 PM IST

दरभंगा: शहर को भीषण ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिये सात जगहों पर रेल ओवर ब्रिज बनाने की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दे दी है. जल्द ही इन पर काम शुरू होने की उम्मीद है. वहीं रेलवे ने अपनी तरफ से सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है.

इस वजह से जाम
बता दें कि दरभंगा शहर की आबादी करीब तीन लाख है. शहर के बीचो-बीच से रेल लाइन गुजरती है. यहां शहर प्रमंडलीय मुख्यालय, मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दो विवि और कई शिक्षण संस्थान हैं. इस वजह से शहर में हर दिन लोगों की बड़ी भीड़ होती है. इस बात को मद्देनजर रखते हुए शहर के सात स्थानों पर रेलवे गुमटी बनाने की बात चल रही है.

दरबंगा को जाम मुक्त कराने की कवायद

इन जगहों पर बनेगा ओवरब्रिज
यह ब्रिज कगवा गुमटी, म्यूजियम गुमटी, दोनार, अल्ललपट्टी, बेता, लहेरियासराय और पंडासराय में बनाने की बात चल रही है. यह प्रस्ताव वर्षों से लंबित था. पुल नहीं होने के कारण लोगों को हर दिन भीषण जाम झेलना पड़ता है. लेकिन लोग अब इस बात से खुश है कि उन्हें पर दिन जाम झेलने की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी.

क्या बोले डीआरएम
वहीं समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आरके जैन ने बताया कि रेलवे की तरफ से सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग को निर्माण एजेंसी बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details