दरभंगा: शहर को भीषण ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिये सात जगहों पर रेल ओवर ब्रिज बनाने की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दे दी है. जल्द ही इन पर काम शुरू होने की उम्मीद है. वहीं रेलवे ने अपनी तरफ से सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है.
इस वजह से जाम
बता दें कि दरभंगा शहर की आबादी करीब तीन लाख है. शहर के बीचो-बीच से रेल लाइन गुजरती है. यहां शहर प्रमंडलीय मुख्यालय, मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दो विवि और कई शिक्षण संस्थान हैं. इस वजह से शहर में हर दिन लोगों की बड़ी भीड़ होती है. इस बात को मद्देनजर रखते हुए शहर के सात स्थानों पर रेलवे गुमटी बनाने की बात चल रही है.