बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में कैदियों के मास्क नहीं लगाने पर बवाल, पुलिस ने डॉक्टर को कॉलर पकड़कर घसीटा

जाले रेफरल अस्पताल के एक चिकित्सक डॉ. अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि सभी चिकित्सक इस घटना के विरोध में कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. जब तक आरोपी एएसआई और थानाध्यक्ष को निलंबित नहीं किया जाएगा, तब तक वे कार्य बहिष्कार करते रहेंगे.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : May 9, 2020, 8:22 PM IST

दरभंगा : जाले रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों और जाले थाना पुलिस के बीच मारपीट हो गई. डॉक्टरों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए इस घटना के विरोध में चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है. दरअसल जाले थाना पुलिस शनिवार को सामूहिक दुष्कर्म के 4 आरोपियों को जांच के लिए जाले रेफरल अस्पताल लेकर गई थी. उसी दौरान सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने को लेकर पुलिस और डॉक्टर के बीच नोंक-झोंक हो गई. डॉक्टरों ने इस दौरान पुलिस पर उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है. ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है.

घटना सीसीटीवी में कैद
पीड़ित चिकित्सक डॉ. रामप्रीत राम ने बताया कि जाले थाना के एक एएसआई एक नाबालिग लडक़ी से दुष्कर्म के 4 आरोपियों की जांच करवाने के लिए अस्पताल आए थे. सभी आरोपी बिना मास्क पहने आए थे. वे सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं कर रहे थे. उन्होंने मास्क पहनकर आने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का अनुरोध किया, लेकिन पुलिस ने इसे मानने से इनकार कर दिया और जांच को कहने लगे. उन्होंने जब पुलिस की ये बात नहीं मानी तो एएसआई ने उनकी शर्ट का कॉलर पकड़ लिया और घसीटते हुए ले गए. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

शिकायत मिलने के बाद की जाएगी कार्रवाई
जाले रेफरल अस्पताल के एक चिकित्सक डॉ. अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि सभी चिकित्सक इस घटना के विरोध में कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. जब तक आरोपी एएसआई और थानाध्यक्ष को निलंबित नहीं किया जाएगा, तब तक वे कार्य बहिष्कार करते रहेंगे. उधर, इस मामले में दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है. अब तक उन्हें लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details