बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DMCH में लगातार हो रही है पप्पू यादव की जांच, डाॅक्टरों ने कहा- सब नॉर्मल है - डीएमसीएच में पप्पू यादव

दरभंगा के डीएमसीएच में शिफ्ट किए गए पप्पू यादव की डाॅक्टर जांच लगातार कर रहे हैं. डाॅक्टरों की मानें तो कुछ छोटी परेशानियों को छोड़ कर पूर्व सांसद की हालत सामान्य है.

darbhanga
पप्पू यादव

By

Published : May 14, 2021, 9:56 AM IST

Updated : May 14, 2021, 10:18 AM IST

दरभंगा:32 साल पुराने अपहरण के एक मामले में गिरफ्तार जनाधिकार पार्टीके सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को वीरपुर जेल से दरभंगा के डीएमसीएच में शिफ्ट किया गया है. डीएमसीएच में शिफ्ट किए जाने के बाद डाॅक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं. मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. यू. सी. झा और डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. मणिभूषण शर्मा ने पप्पू यादव की आज जांच की है.

इसे भी पढ़ेंःDMCH लाए गए JAP सुप्रीमो, हाथ जोड़कर बोले पप्पू यादव-'नीतीश जी...मारिए मत'

सामान्य है पप्पू यादव का स्वास्थ्य
डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. मणिभूषण शर्मा ने पप्पू यादव के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी कि उनके गॉल ब्लैडर का कुछ दिन पहले ऑपरेशन हुआ था. पप्पू यादव को डायबिटीज यानि की चीनी की बीमारी है.

अधीक्षक ने कहा कि पप्पू यादव को उठने-बैठने में और दांत में दर्द जैसी छोटी-छोटी परेशानियां हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर इन छोटी परेशानियों को छोड़ दें तो पप्पू यादव का स्वास्थ्य सामान्य है.

बता दें कि गुरुवार को पप्पू यादव को सुपौल के वीरपुर जेल से इलाज के लिए दरभंगा के डीएमसीएच लाया गया था. यहां मेडिसिन के आईसीयू में एक वीआईपी कमरे में उनका इलाज चल रहा है. पप्पू यादव ने डीएमसीएच पहुंचने पर कई शारीरिक तकलीफें बताई थीं. उन्होंने कहा था कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है.

देखें वीडियो

अनशन पर बैठ गए थे पप्पू यादव
इससे पहले गिरफ्तार करके लाए वीरपुर जेल लाए गए पप्पू यादव ने चिकित्सा सेवाओं और वीरपुर जेल में अन्य सुविधाओं की कमी को लेकर अनशन शुरू कर दिया था. जिसे उन्होंने बाद में खत्म भी कर दिया था.

वहीं, जेल प्रशासन की अनुशंसा पर डीएम महेंन्द्र कुमार ने पप्पू यादव की जांच के लिए तीन सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया था. इस मेडिकल टीम ने जांच के बाद उन्हें हाइयर सेंटर में रेफर किया था. इसके बाद पूर्व सांसद को वीरपुर जेल से डीएमसीएच में शिफ्ट किया गया.

Last Updated : May 14, 2021, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details