बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: DMCH में खुलेगी जेनेरिक दवा की दुकान, अब ब्रांडेड दवाई नहीं लिख पाएंगे डॉक्टर

अस्पताल अधीक्षक डॉ. राज रंजन प्रसाद ने बताया कि यहां जल्द ही जेनेरिक दवा की दुकान खुलेगी, जो 24 घंटे खुली रहेगी. उन्होंने कहा कि अस्पताल के डॉक्टरों को ब्रांडेड दवा लिखने पर रोक लगा दी गयी है. अब वे अस्पताल की ओर से सूचीबद्ध दवा ही लिखेंगे.

डीएमसी अस्पताल खुलेगी जेनेरिक दवाई की दुकान

By

Published : Aug 8, 2019, 12:13 PM IST

दरभंगा: जिले के डीएमसीएच अस्पताल के प्रशासन ने आने वाले मरीजों के लिये ब्रांडेड दवाएं लिखने पर रोक लगा दी है. डॉक्टरों का कहना है कि अब से मरीज़ों को केवल जेनेरिक दवाएं ही लिखी जाएंगी. साथ ही अस्पताल में एक जेनेरिक दवा की दुकान भी खोली जाएगी. अस्पताल अधीक्षक ने मरीजों की पुरानी मांग को देखते हुए ये निर्देश दिया है. इससे गरीब मरीजों को काफी फायदा होगा.

डीएमसीएच के मरीज

अस्पताल में खुलेगी जेनेरिक दवा की दुकान
दरअसल, दरभंगा मेडिकल कॉलेज जहां मरीजों का इलाज भी किया जाता है. बताया गया कि यहां एक भी जेनेरिक दवाई की दुकान उपलब्ध नहीं है. इससे मरीजों को बहुत ही महंगी दवाईयां बाजार से लेनी पड़ती है. डॉक्टर इस परेशानी को देखते हुए मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल में जेनेरिक दवाई खोलने की बात कही. वहीं, मरीज़ के परिजन राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि अस्पताल के डॉक्टर ऐसी दवाएं लिखते हैं जो अस्पताल में नहीं मिलती हैं. उन्हें बाहर से महंगी दवाएं खरीदने पर मजबूर होना पड़ता है. गरीबों के लिए सभी दवाई खरीदना मुश्किल होता है. अगर डॉक्टर जेनेरिक दवा लिखें और यहां एक जेनेरिक दवा की दुकान हो तो मरीजों को बहुत राहत मिलेगी.

जल्द ही खुलेगी जेनेरिक दवाई की दुकान
अस्पताल अधीक्षक डॉ. राज रंजन प्रसाद ने बताया कि यहां जल्द ही जेनेरिक दवा की दुकान खुलेगी, जो 24 घंटे खुली रहेगी. उन्होंने कहा कि अस्पताल के डॉक्टरों को ब्रांडेड दवा लिखने पर रोक लगा दी गयी है. अब वे अस्पताल की ओर से सूचीबद्ध दवा ही लिखेंगे, बाहर की नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details