दरभंगा: डीएमसीएच में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण कार्य में तेजी आयी है. उम्मीद जताई जा रही है कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले साल के फरवरी महीने से इसकी शुरुआत हो जायेगी. अस्पताल में न्यूनाइट्रोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी, नैपरोलॉजी, बर्न और प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, कार्डियोथोरेसिक, वेसकुलर, डायलिसिस आदि विभाग होंगे.
फरवरी महीने से ओपीडी की होगी शुरुआत
दरअसल, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत डीएमसीएच में में 150 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. वहीं सितंबर महीने में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने इस अस्पताल का निरीक्षण कर, हर हाल में फरवरी महीने से ओपीडी में मरीजों का इलाज शुरू करने की बात कही थी. इस भवन में कुल 8 लिफ्ट लगेंगे, जिसमें से 4 का काम पूरा कर लिया गया है.
अस्पताल में मिलेगी सारी सुविधाएं
मरीजों को ट्रॉली से ले जाने के लिए रैप और 3 सीढ़ी का काम भी पूरा हो गया है. सभी विभाग में 20 बेड होंगे, सिर्फ आईसीयू में 50 बेड होंगे, कुल मिलाकर इस अस्पताल में 210 बेड होंगे. इसके ग्राउंड फ्लोर पर एडमिनिस्ट्रेशन और रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट होंगे. इसके अलावा मरीजों को पीने के लिए स्वच्छ पानी के साथ ही स्नान और शौचालय की उत्तम व्यवस्था की गई है.