दरभंगा:बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH) में पेडिकॉन कॉन्फ्रेंस के दौरानशराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें आधा दर्जन से अधिक डॉक्टर शराब का सेवन कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने शराब बरामदगी को लेकर बेता थाना तथा वायरल वीडियो को लेकर लहेरियासराय थाना में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर स्थित एम 2 कैफे को सील कर दिया है.
दरभंगा में एम 2 कैफे सील: दरभंगा सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि दरभंगा शराब पार्टी मामले में अब तक कुछ अज्ञात लोगों पर वीडियो में शराब सेवन का मामला आया था. उस मामले में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल के लिए घटना स्थल जहां का वीडियो बनाया हुआ प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि M2 के तीसरे मंजिल पर हॉल है. आज इसी को सील किया गया है.
गेस्ट हाउस के मामले एफआईआर: वहीं उन्होंने बताया की डीएमसीएच के गेस्ट हाउस के मामले में भी नामित कर एफआईआर किये गये हैं. उस मामले में जांच चल रही है. डीएमसीएच के गेस्ट हाउस का सिस्टम क्या है. कैसे बुक किया गया था. इसका पैसा कितना भुगतान किसे दिया गया था. इसकी जानकारी ली जा रही है. जिसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.
"डीएमसीएच में शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद आज बलभद्रपुर स्थित एम 2 कैफे को सील कर दिया है. डीएमसीएच के गेस्ट हाउस के मामले में भी नामित कर एफआईआर किये गये हैं. उस मामले में जांच चल रही है."-अमित कुमार , SDPO सदर दरभंगा