बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DMCH शराब पार्टी मामले में M2 कैफे रेस्टोरेंट सील, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

DMCH Liquor Party Case: डीएमसीएच में चार दिवसीय पेडिकॉन कॉन्फ्रेंस के दौरान शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एम 2 कैफे को सील कर दिया है. डीएमसीएच के गेस्ट हाउस के मामले में एफआईआर किये गये हैं. उस मामले में जांच चल रही है. पढ़ें पूरी खबर.

दरभंगा में एम 2 कैफे सील
दरभंगा में एम 2 कैफे सील

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2023, 10:00 PM IST

दरभंगा में एम 2 कैफे सील

दरभंगा:बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH) में पेडिकॉन कॉन्फ्रेंस के दौरानशराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें आधा दर्जन से अधिक डॉक्टर शराब का सेवन कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने शराब बरामदगी को लेकर बेता थाना तथा वायरल वीडियो को लेकर लहेरियासराय थाना में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर स्थित एम 2 कैफे को सील कर दिया है.

दरभंगा में एम 2 कैफे सील: दरभंगा सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि दरभंगा शराब पार्टी मामले में अब तक कुछ अज्ञात लोगों पर वीडियो में शराब सेवन का मामला आया था. उस मामले में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल के लिए घटना स्थल जहां का वीडियो बनाया हुआ प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि M2 के तीसरे मंजिल पर हॉल है. आज इसी को सील किया गया है.

गेस्ट हाउस के मामले एफआईआर: वहीं उन्होंने बताया की डीएमसीएच के गेस्ट हाउस के मामले में भी नामित कर एफआईआर किये गये हैं. उस मामले में जांच चल रही है. डीएमसीएच के गेस्ट हाउस का सिस्टम क्या है. कैसे बुक किया गया था. इसका पैसा कितना भुगतान किसे दिया गया था. इसकी जानकारी ली जा रही है. जिसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.

"डीएमसीएच में शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद आज बलभद्रपुर स्थित एम 2 कैफे को सील कर दिया है. डीएमसीएच के गेस्ट हाउस के मामले में भी नामित कर एफआईआर किये गये हैं. उस मामले में जांच चल रही है."-अमित कुमार , SDPO सदर दरभंगा

पप्पू यादव ने सोशल मीडिया शराब पार्टी तस्वीर शेयर की: वहीं जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (एक्स) पर शेयर किया है. साथ ही सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. पप्पू यादव लिखते हैं, बिहार में गरीबों के लिए शराबबंदी का अलग काननू है और DMCH के प्रिंसिपल और डॉक्टरों के लिए अलग कानून है क्या? इसके आगे वो लिखते हैं कि दरभंगा में ‘पेडिकॉन कांफ्रेंस’ में शराब परोसी जा रही थी. डॉक्टर लोग लुत्फ उठा रहे थे. प्रशासन सोया हुआ था. आखिर कब तक यह चलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी संज्ञान लें.

ये भी पढ़ें

दरभंगा मेडिकल कॉलेज के 'पेडिकॉन कांफ्रेंस' में डॉक्टरों ने छलकाया जाम, VIDEO VIRAL होने के बाद पुलिस कर रही तलाश

डीएमसीएच शराब पार्टी में नया मोड़, आरोपी डॉ सलीम की पत्नी बोलीं- 'गेस्ट हाउस का कमरा पति के नाम बुक हो ही नहीं सकता'

ABOUT THE AUTHOR

...view details