दरभंगा:डीएमसीएच (DMCH) के आईसीयू वार्ड (ICU Ward) में मरीज हलकान है. आईसीयू के अंदर लाइट, एसी, उपचार से संबंधित सभी उपकरण भी लगे हुए हैं, लेकिन उचित देखभाल के अभाव में सभी ने बारी बारी से दम तोड़ दिया. वहीं आईसीयू के कमरे में बने खिड़कियों में लगे कांच भी टूट हुए हैं. जिससे तेज हवा के साथ बारिश का पानी सीधे कमरे में आता है.
यह भी पढ़ें-दरभंगा: यास तूफान की बारिश में डीएमसीएच जलमग्न, मेडिसिन वार्ड में मरीजों के बेड तक पहुंचा पानी
मरीज हैं परेशान
यास (YAAS) चक्रवाती तूफान आने के बाद औषधी विभाग के आईसीयू का हाल और बुरा हो गया है. छत से रिसते पानी, बड़ी बड़ी खिड़कियों के टूटे कांच से आती सीधी हवा ने गंभीर मरीजों की परेशानियों को काफी बढ़ा दिया है. बदहाली का आलम यह है कि चूहों ने आईसीयू में लगे एसी को अपना आशियाना बना लिया है. परिजन अपने मरीजो को सर्द हवा और पानी से बचाने के लिए पर्दे का ओहर लगाकर बचाने की जुगाड़ में लगे रहते हैं. इस तरह के हालात से ड्यूटी में लगे डॉक्टर, नर्स से लेकर सफाईकर्मी तक परेशान रहते हैं.