बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NMC बिल के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर DMCH के डॉक्टर, मरीज हलकान - डीएमसीएच के डॉक्टर हड़ताल पर

हड़ताल कर रहे पीजी डॉक्टरों का कहना है कि सरकार एनएमसी बिल के सहारे चिकित्सा व्यवस्था को चौपट करने पर तुली हुई है. इस बिल में कई त्रुटियां हैं. इसकी वजह से झोला छाप और कम पढ़े-लिखे लोगों को डॉक्टर की तरह काम करने का मौका दिया जा रहा है

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर DMCH के डॉक्टर

By

Published : Aug 2, 2019, 3:29 PM IST

दरभंगा: नेशनल मेडिकल कमीशन बिल (एनएमसी) के विरोध में डीएमसीएच के जूनियर और पीजी डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इसकी वजह से अस्पताल में इमरजेंसी, ओटी, ओपीडी समेत सभी सेवाएं प्रभावित हुई हैं. दूर-दराज से आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों भी बिना इलाज के लौट रहे हैं.

एनएमसी के विरोध में पूरे राज्य में डॉक्टरों की हड़ताल है. डॉक्टरों ने एमरजेंसी के पास प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्वास्थ्य सेवा ठप होने से मरीज प्रभावित हो रहे हैं. दो साल के बीमार बच्चे के पिता मो. इफ्तेखार ने बताया कि उनके बच्चे की स्थिति काफी गंभीर है. उसके दिल में छेद है. अभी उसे जांडिस और बुखार भी हो गया है. वो सुबह से ही बच्चे को लेकर अस्पताल आये हुए हैं. लेकिन हड़ताल की वजह से बच्चे का इलाज नहीं हो पा रहा है.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर DMCH के डॉक्टर

डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल
इधर, हड़ताल में शामिल पीजी डॉक्टर अभिषेक कुमार ने कहा कि सरकार एनएमसी बिल के सहारे चिकित्सा व्यवस्था को चौपट करने पर तुली हुई है. इस बिल में कई त्रुटियां हैं. इसकी वजह से झोला छाप और कम पढ़े-लिखे लोगों को डॉक्टर की तरह काम करने का मौका दिया जा रहा है, जो गलत है. यह गरीबों के साथ खिलवाड़ हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी, हड़ताल जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details