बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः DMCH में कोरोना संक्रमण की जांच शुरू - dmch begins investigation of corona infection in darbhanag

दरभंगा डीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. एच एन झा ने बताया कि डीएमसी में मशीन की उपलब्धता पहले से है और मशीन के स्तर पर या कीट के अस्तर पर अभी कोई कमी नहीं है. पुणे आईसीएमआर को यहां का ट्राईल रिपोर्ट भेजा गया था. जिसकी संतुष्टि के बाद आज से यहां शुरू हो गई है.

darbhanag
darbhanag

By

Published : Apr 2, 2020, 5:54 PM IST

दरभंगाः कोरोना वायरस की जांच डीएमसीएच अस्पताल में गुरुवार से शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि दरभंगा डीएमसीएच में पूर्व से ही वायरस टेस्टिंग लैब की सुविधा उपलब्ध थी. पहले कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की सैंपल जांच के लिए बाहर भेजना पड़ता था. जिसके रिपोर्ट आने में लंबे समय का इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब दरभंगा डीएमसीएच में कोरोना संक्रमण के जांच सुविधा उपलब्ध होने से आसपास के जिले के लोगों को भी अब कम परेशानी होगी.

एक दिन में 24 मरीजों की हो पायेगी जांच
दरभंगा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में आज से कोरोना संक्रमण की जांच शुरू की गई है. लैब में एक साइंटिस्ट औ एक तकनीकी जांच कर्मी को शामिल किया गया है. इसके लिए उन्हें सुरक्षा संसाधन उपलब्ध करा दिया गया है. डीएमसी प्रचार्य के अनुसार फिलहाल एक दिन में 24 मरीजों की जांच हो पायेगी और धीरे धीरे इसकी क्षमता को बढ़ाया जायेगा. फिलहाल डीएमसीएच में कोरोना संक्रमण के जांच के लिए पौने दो सौ कीट उपलब्ध है.

देखें पूरी रिपोर्ट

बिहार का तीसरा कोरोना जांच केंद्र बना डीएमसीएच
वहीं, दरभंगा डीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. एच एन झा ने बताया कि डीएमसी में मशीन की उपलब्धता पहले से है और मशीन के स्तर पर या कीट के अस्तर पर अभी कोई कमी नहीं है. पुणे आईसीएमआर को यहां का ट्राईल रिपोर्ट भेजा गया था. जिसकी संतुष्टि के बाद आज से यहां जांच शुरू हो गई है.

वहीं, उन्होंने कहा की फिलहाल क्षमता कम होने के कारण डीएमसीएच से आये सैंपल की जांच की जायेगी. यह बिहार का तीसरा जांच केंद्र हो गया है. अभी फिलहाल हमारे पास पौने दो सौ तक जांच करने की किट उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details