बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई, किसी के खाते से पैसा नहीं होगा वापस- DM - दरभंगा में लॉक डाउन

डीएम ने जिलावासियों से अपील की कि लॉक डाउन अवधि में घर में ही रहें. जरूरत होने पर ही बैंक से पैसा निकालें. डीएम ने कहा कि बैंक में आपका पैसा हमेशा सुरक्षित रहेगा.

ddarbhanga
ddarbhanga

By

Published : Apr 16, 2020, 3:56 PM IST

दरभंगा: इन दिनों सभी बैंक शाखाओं में पैसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ देखी जा रही है. जहां सामाजिक दूरी के नियम का भी उल्लंघन किया जा रहा है. जो अत्यंत खतरनाक हो सकता है. ऐसे में दरभंगा के जिलाधिकारी त्यागराजन को शिकायत मिली कि सरकार द्वारा लोगों को जो सहायता राशि प्रदान की गई है, उस राशि की तुरंत निकासी नहीं कर लेने पर सरकार वो राशि वापस ले सकती है.

'आवश्यक्ता होने पर ही निकालें राशि'
इसको लेकर जिलाधिकारी त्यागराजन ने बताया कि लोगों के बीच जो भ्रम फैलाया जा रहा है, वो सरासर गलत है. किसी के भी बैंक खाते से राशि वापस नहीं ली जाएगी. उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि लॉक डाउन अवधि में घर में ही रहें. जरूरत होने पर ही बैंक से पैसा निकालें. डीएम ने कहा कि बैंक में आपका पैसा हमेशा सुरक्षित रहेगा. किसी भी बहकावे में कोई नहीं आए. दरभंगा के डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस की खुफिया एजेंसी अफवाह फैलाने वालों की पड़ताल करने में लगी हुई है. अफवाह फैलाने वाले लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर कानून की जाएगी.

दरभंगा समाहरणालय

जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने सभी बैकों के अधिकारियों को सामाजिक दूरी नियम का हर हाल में पालन कराने का निर्देश दिया है. बैंक में पैसा निकालने के लिए आने वाले ग्राहकों को बैंक द्वारा कूपन जारी करने के साथ ही समझाया जाए कि किसी भी व्यक्ति के खाता में जमा पैसा वापस नहीं लिया जाएगा. इसके साथ ही सभी अंचलाधिकारियों को भी थाना के सहयोग से सभी बैंक शाखाओं और अन्य आपातकालीन सेवा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

मास्क या गमछा का करें उपयोग
त्यागराजन नेे कहा कि अभी पूरे देश में लॉक डाउन लागू है और कोरोना बीमारी का खतरा अभी टला नहीं है. इसीलिए सभी लोगों अपने घरो में रहे. अत्यंत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. उन्होंने कहा कि घर से निकलते वक्त मास्क जरूर पहनें. मास्क नहीं उपलब्ध हो तो साफ रूमाल या गमछा से चेहरे को अच्छी तरह से ढंक कर रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details