दरभंगा: इन दिनों सभी बैंक शाखाओं में पैसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ देखी जा रही है. जहां सामाजिक दूरी के नियम का भी उल्लंघन किया जा रहा है. जो अत्यंत खतरनाक हो सकता है. ऐसे में दरभंगा के जिलाधिकारी त्यागराजन को शिकायत मिली कि सरकार द्वारा लोगों को जो सहायता राशि प्रदान की गई है, उस राशि की तुरंत निकासी नहीं कर लेने पर सरकार वो राशि वापस ले सकती है.
'आवश्यक्ता होने पर ही निकालें राशि'
इसको लेकर जिलाधिकारी त्यागराजन ने बताया कि लोगों के बीच जो भ्रम फैलाया जा रहा है, वो सरासर गलत है. किसी के भी बैंक खाते से राशि वापस नहीं ली जाएगी. उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि लॉक डाउन अवधि में घर में ही रहें. जरूरत होने पर ही बैंक से पैसा निकालें. डीएम ने कहा कि बैंक में आपका पैसा हमेशा सुरक्षित रहेगा. किसी भी बहकावे में कोई नहीं आए. दरभंगा के डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस की खुफिया एजेंसी अफवाह फैलाने वालों की पड़ताल करने में लगी हुई है. अफवाह फैलाने वाले लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर कानून की जाएगी.