दरभंगा: लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन लगातार जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री पहुंचा रहा है. जिलाधिकारी ऐसे मामलों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. बेंगलूरु में रह रहे एक पुत्र ने अपनी मां के लिए डीएम त्यागराजन को फोन कर मदद मांगी. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने एसडीओ की मदद से बुजुर्ग तक आवश्यक दवाईयां पहुंचायी.
बेटे ने लॉकडाउन में फंसे बुजुर्ग मां के लिए DM से फोन पर मांगी मदद, हुआ क्विक एक्शन - बेंगलुरु से पुत्र ने डीएम से मांगी मदद
घर में अकेले रहने वाले बुजुर्गों को हर संभव मदद करने के लिए डीएम ने आश्वासन दिया है. जिलाधिकारी ऐसे मामलों पर लगातार नजर रख रहे हैं. वहीं, प्रशासन की टीम जरूरतमंदों के बीच तुरंत कार्रवाई करते हुए राहत पहुंचा रही है.
बेनीपुर प्रखंड के अंटोर गांव निवासी गयानंद झा झारखंड राज्य बिजली बोर्ड सेफ्टी ऑफिसर के पद से रिटायर्ड हैं. रिटायर्ड होने के बाद बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ गांव में ही रहते हैं. उनकी पत्नी का इलाज दिल्ली के इंडियन स्पाइनल सेंटर में चल रहा है. लॉकडाउन के कारण उनकी पत्नी की दवाईयां खत्म हो रही थी. वहीं, फार्मेसी स्टोर में दवा खोजने पर भी नहीं मिली, आखिरकार इसकी जानकारी उन्होंने अपने पुत्र को दिया.
बेंगलुरु से पुत्र ने डीएम से मांगी मदद
बेंगलुरु में नौकरी कर रहे गयानंद झा के पुत्र हेमंत कुमार ने डीएम को फोन कर जानकारी दी. सूचना पाते ही डीएम ने बेनीपुर एसडीओ प्रदीप कुमार झा को फोन कर उनके माता-पिता को दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिला प्रशासन की मदद से 24 घंटे के अंदर ही बुजुर्ग तक दवा मुहैया करा दी गई. वहीं, डीएम ने आश्वासन दिया है कि किसी भी चीज की जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद दी जायेगी.