दरभंगाः जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में 18 वर्ष से ऊपर वालों के टीकाकरण को लेकरबैठक हुई. बैठक के दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष वालों के टीकाकरण के लिए वैक्सीन मिल गयी है. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष वालों का टीकाकरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से अलग भवन में किया जाएगा.
दरभंगाः 18 वर्ष से ऊपर वालों के लिए टीकाकरण शुरू, DM ने की तैयारियों को लेकर बैठक - 18 वर्ष से ऊपर वालों के टीकाकरण
दरभंगा के जिलाधिकारी ने 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए शुरू हुए टीकाकरण अभियान पर बैठक की. उन्होंने इस दौरान मौजूद अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-अब दरभंगा में एंबुलेंस को लेकर पप्पू यादव ने उठाए सवाल, DPRO ने आरोपों को किया खारिज
टीकाकरण भवनों को चिन्हित करने का निर्देश
जिलाधिकारी ने 18 वर्ष से 44 वर्ष वालों के लिए टीकाकरण भवनों को चिन्हित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे भवनों को चिन्हित किया जाए, जहां शौचालय, पेयजल एवं साफ-सफाई की व्यवस्था हो. टीकाकरण केंद्र पर साफ-सफाई की व्यवस्था संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कराएंगे. साथ ही 45 वर्ष से ऊपर वाले के टीकाकरण में तेजी लाई जाए. आवश्यकता हो तो पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर उपलब्ध टीकाकरण किया जाये. इसके साथ ही पीएचसी स्तर पर एंटीजन टेस्टिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए.