दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन (District Magistrate) ने बाढ़पूर्व तैयारियों के साथ हायघाट प्रखंड के बागमती नदी के दाहिने तटबंध के अंतर्गत हथौड़ी पुल से हायाघाट तक का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने हथौड़ी, बेता और घोसरामा के पास बन रहे स्लूईस गेट निर्माण कार्य अधूरा पाया, जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता और कार्यकारी एजेंसी को जल्द से जल्द स्लूईस गेट निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ें :बाढ़-सुखाड़ पर डिप्टी सीएम तारकिशोर की वर्चुअल बैठक, तैयारियों को ससमय पूरा करने के निर्देश
तटबंध मरम्मत कार्य में सुधार लाने के दिए निर्देश
बता दें कि जिलाअधिकारी डॉ त्यागराजन कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल और कार्यकारी एजेंसी द्वारा किए जा रहे तटबंध मरम्मत के काम से संतुष्ट नहीं हुए. जिसके बाद उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए काम में तेजी और सुधार लाने के निर्देश दिए. निरीक्षण स्थल से ही जिलाधिकारी द्वारा फोन से मुख्य अभियंता, जल संसाधन, समस्तीपुर से बात कर बांध मरम्मत काम में लापरवाही की बात कह सुधार करने की बात कही.
डीएम ने किया बागमती नदी के तटबंध का निरीक्षण नाव का सत्यापन कर तैयार कराकर रख लेने के निर्देश
वही उन्होंने वहां मौजूद सभी को कहा कि 21 जून को पुनः उनके द्वारा निरीक्षण किया जाएगा. तब तक तटबंध मरम्मत कार्य पूरा करा लिया जाए. कार्यकारी एजेंसी से संतुष्ट नहीं होने के कारण जिलाअधिकारी ने रैनकट मरम्मत जल्द कराने के लिए किसी दूसरे एजेंसी को काम देने का आदेश दिया. इन सब के बाद जिलाधिकारी द्वारा हायाघाट प्रखण्ड में बाढ़ राहत को लेकर भी बैठक की गई.
समीक्षा के दौरान अंचलाधिकारी ने बताया गया कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में सरकारी नाव हैं. जिसके बाद जिलाधिकारी ने सभी नाव का सत्यापन कर डेंटिंग पेंटिंग कराकर तैयार रख लेने का निर्देश दिए. ताकि बाढ़ आपदा के समय दूसरे अंचल को नाव उपलब्ध कराया जा सके.