दरभंगा: डीएम डॉ. त्यागराजन ने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक आयोजित कर बाढ़ से पूर्व तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में जल संसाधन विभाग के सभी प्रमंडलों के अभियंतागण और प्रशासनिक पदाधिकारी सम्मिलित हुए. इस मौके पर डीएम ने कहा कि संपूर्ण दरभंगा जिला बाढ़ प्रवण क्षेत्र है.
विगत वर्ष में आई भीषण बाढ़ के अनुभव को देखते हुए सभी तटबंंधों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था नितांत जरूरी होगी. वहीं सभी अंचलाधिकारी को सरकारी नावों की मरम्मति करा लेने और निजी नाव मालिकों के एकरारनामा करा लेने का निर्देश दिया है.
प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश
डीएम ने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से सभी तटबंधों की बारीकी से निरीक्षण कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है. खासकर विगत वर्ष बाढ़ में कई तटबंधों में कटाव होने से जहां-जहां समस्या उत्तपन्न हुई थी, उक्त सभी कटाव बिन्दुओं को सुदृढ़ीकरण करने का आदेश दिया है.
तटबंध की सुरक्षा पर विशेष नजर
डीएम ने पथ प्रमंडलों और ग्रामीण कार्य प्रमंडलों के कार्यपालक अभियन्तागणों को जिला के सभी शहरी और ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है. डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि दरभंगा के विभिन्न प्रखंडों से होकर बहने वाली नदी के तटबंधों और शहरी सुरक्षा तटबंध की सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जाएगी.
तटबंधों का निरीक्षण करेंगे डीएम
डीएम ने कहा है कि वे अगले हफ्ते से सभी तटबंधों की स्वयं भी निरीक्षण करेंगे. समीक्षा के क्रम में जल संसाधन विभाग के सभी कार्यपालक अभियंतागणों को इस हफ्ते सभी तटबंधों की गहन निरीक्षण करने का आदेश दिया गया. साथ ही जेई और ए.ई स्तर के अधिकारियों की तटबंधों पर 24 घंटे तैनाती कर निगरानी रखते हुए, सभी तटबंधों के कटाव प्वाइंट पर सैंड बैग, बोल्डर पर्याप्त मात्रा में रखने का निर्देश दिया गया है.