दरभंगा: कोविड-19 टीकाकरण का पहला चरण 16 जनवरी से प्रारंभ होगा. जिसमें स्वास्थ सेवा से जुड़े चिकित्सक, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ, वहां के सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा से जुड़े आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका और आशा कार्यकर्ता का टीकाकरण किया जाएगा.
इसकी अंतिम तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित स्थित अंबेडकर सभागार में डीएम डॉ. त्यागराजन द्वारा संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. डीएम ने पावर पॉइंट के माध्यम से कोविड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल से अवगत कराया.
एक व्यक्ति को दो बार टीका लगाया जाएगा. पहले दिन के टीका के बाद ही 28 में दिन उसका टीकाकरण पुनः किया जाएगा. उसके 15 दिनों के बाद उनके शरीर में प्रतिरोधक क्षमता तैयार होगा. इसलिए टीका लेने के बाद लगभग 45 दिनों तक कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का अनुपालन करना आवश्यक है. टीका पूर्णतः सुरक्षित है. कई स्तरों पर इसकी जांच हो चुकी है. इसलिए किसी को इसके बारे में संदेह नहीं होना चाहिए. यह भी सही है कि टीकाकरण के दौरान कुछ लोगों में कुछ प्रतिक्रिया होती है. लेकिन इसका प्रतिशत बहुत कम है और सामान्यतः सभी टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान होता है- डॉ. त्यागराजन, डीएम