बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: टीकाकरण को लेकर DM ने की बैठक, 10 जगहों पर वैक्सीनेशन की तैयारी

दरभंगा में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर डीएम ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्थलों पर भी टीकाकरण किया जाएगा. जिनके वैक्सीनेटर भी उनके ही होंगे. ऐसे 21 स्थलों का चयन किया गया है.

dm meeting in darbhanga
dm meeting in darbhanga

By

Published : Jan 13, 2021, 12:35 PM IST

दरभंगा: कोविड-19 टीकाकरण का पहला चरण 16 जनवरी से प्रारंभ होगा. जिसमें स्वास्थ सेवा से जुड़े चिकित्सक, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ, वहां के सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा से जुड़े आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका और आशा कार्यकर्ता का टीकाकरण किया जाएगा.

इसकी अंतिम तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित स्थित अंबेडकर सभागार में डीएम डॉ. त्यागराजन द्वारा संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. डीएम ने पावर पॉइंट के माध्यम से कोविड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल से अवगत कराया.

एक व्यक्ति को दो बार टीका लगाया जाएगा. पहले दिन के टीका के बाद ही 28 में दिन उसका टीकाकरण पुनः किया जाएगा. उसके 15 दिनों के बाद उनके शरीर में प्रतिरोधक क्षमता तैयार होगा. इसलिए टीका लेने के बाद लगभग 45 दिनों तक कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का अनुपालन करना आवश्यक है. टीका पूर्णतः सुरक्षित है. कई स्तरों पर इसकी जांच हो चुकी है. इसलिए किसी को इसके बारे में संदेह नहीं होना चाहिए. यह भी सही है कि टीकाकरण के दौरान कुछ लोगों में कुछ प्रतिक्रिया होती है. लेकिन इसका प्रतिशत बहुत कम है और सामान्यतः सभी टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान होता है- डॉ. त्यागराजन, डीएम

दस स्थलों का चयन
डीएम डॉ. त्यागराजन ने बताया कि प्राइवेट स्थलों पर भी टीकाकरण किया जाएगा. जिनके वैक्सीनेटर भी उनके ही होंगे. ऐसे 21 स्थलों का चयन किया गया है. प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए 10 स्थलों का चयन किया गया है. जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर, बहेरी, जाले, केवटी, मनीगाछी, सिंहवाड़ा, हनुमान नगर के साथ ही डीएमसीएच और दो निजी अस्पताल शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: NDA के सभी घटक दल एक साथ हैं: मुकेश सहनी

नगर निकाय के कर्मी का टीकाकरण
द्वितीय चरण के टीकाकरण में पुलिस के जवान, आर्मी के जवान, नगर निकाय के कर्मी, ग्रामीण, राजस्व विभाग के पदाधिकारी और कर्मी, क्वारंटीन केंद्रों पर काम करने वाले शिक्षक और कर्मी का टीकाकरण किया जाएगा. तृतीय चरण के टीकाकरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों और गंभीर बीमारी से ग्रस्त या समस्या ग्रस्त व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details